राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेलो इंडिया स्मॉल केंद्र के बच्चों कों आर. के. एजुकेशनल ट्रस्ट कैमुर ने करकढ का कराया भ्रमण राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बच्चों कों कराया गया करकढ का भ्रमण
खेलों इंडिया स्मॉल केंद्र भभुआ के सेंट्रल कोच विश्वजीत जयसवाल आर. के. एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक रामबाबू विश्वकर्मा और अध्यक्ष इंजीनियर विकाश कुमार व शबाना खातून तथा मंटू विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शिव चंद कुमार ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई, खेल के साथ -साथ पर्यटन स्थल भी घूमना जरुरी है ताकि बच्चों को नई जगहों पर जाने से कई तरह की नई चीज़ें सीखने को मिलती हैं.
वे अलग-अलग संस्कृतियों, परंपराओं, और जीवन के तरीकों का अनुभव करते हैं,नई जगहों पर जाने से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग में हैंडबॉल सचिव आसिफ शेख, अजित चौधरी, कोमल किंग, पंचदेव जी और कई लोग मौजूद रहे, बच्चे भी ठंड के मौसम में ईस टुर को लेकर काफी आनंदित रहे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




