कैमुर में दुर्गापुजा पर 276 जगह तैनात हुवे मजिस्ट्रेट, प्रशासन सतर्क

जिले के 276 स्थान पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट, दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क,तैयारी पूरी

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त ब्रीफिंग दिए, आवश्यक निर्देश

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत असंवैधानिक जमघट को रोकने तथा विभागीय निर्देशानुसार पटाखों शस्त्रों आदि को लेकर चलने एवं शांति भंग करने वालों को रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अशांति फैलाने वाले असामाजिक गिरोहों पर निरोधात्मक और आवश्यकता अनुसार करी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पूरे जिले में 276 स्थान पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसके साथ ही पूरे जिले को 6 भाग में बांटकर गशती मैजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

24 घंटा चलने वाले जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है जिसमें राउंड द क्लॉक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रति नियुक्त रहेंगे।जिला पदाधिकारी ने आम जनमानस से भी आग्रह किया कि किसी भी विकट परिस्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06189-222080 पर तुरंत संपर्क करें। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय डंडा अधिकारी के रूप में श्री मनोज कुमार पवन जिला पंचायत राज पदाधिकारी कैमूर को प्राधिकृत किया गया है।

अग्निशमन विभाग को भी सभी पूजा पंडाल का नियमित निरीक्षण कर आग लगने की कोई भी घटना ना हो सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।मेले के दौरान अत्यधिक भीड़ की वजह से बड़े अग्निशमन वाहन नहीं जाने की स्थिति में छोटे वाहन तैयार स्थिति में रखा जाए। सभी पूजा पंडाल में प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग तथा महिला और पुरुष के लिए भी अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने का निर्देश दिया गया। अग्निशमन विभाग को लाइट और बिजली की व्यवस्था का अग्निशमन की दृष्टिकोण से जांच करने,हवन की व्यवस्था पंडाल से बाहर थोड़ी दूर पर सुरक्षित स्थान पर करने,अगरबत्ती जलाने की व्यवस्था जमीन पर करने,किसी आकस्मिकता से निपटने के लिए प्रत्येक पंडाल में आवश्यकता अनुसार फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था करने, पंडाल का घेरा बनाते समय आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन के रास्ते अवरुद्ध न हो इसका ख्याल रखने,निकटतम अग्नि शमन पदाधिकारी का संपर्क विवरण रखने, आग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने का भी निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को पूजा पंडाल के भ्रमण के दौरान स्वयं सेवकों से बातचीत करने तथा उन्हें आवश्यक निर्देश देने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया कि कोई भी पूजा पंडाल बिना वैध लाइसेंस के संचालित नहीं हो इसकी जांच कर लिया जाए।पंडाल निर्माण के गुणवत्ता की जांच की जाए तथा अग्नि सुरक्षा के मानकों के संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाए।प्रत्येक पंडाल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी का अधिष्ठापन करना अनिवार्य बनाया गया है।प्रत्येक पूजा समिति अपने वॉलिंटियरों की सूची अधिकतम 20 संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराएंगे तथा सभी पूजा समितियां को भी निर्देश दिया गया है कि वे भीड़ नियंत्रित करने हेतु वालंटियर को फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ वहां उपस्थित रखेंगे।

दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एक क्यूआरटी टीम भभुआ थाना पर तैनात रहेगी जो किसी भी आकस्मिक विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न होती पर होने पर तुरंत रेस्पॉन्ड करेगी। क्विक रिस्पांस टीम के साथ मजिस्ट्रेट के रूप में डॉ अभय कुमार गौरव सहायक निदेशक उद्यान को प्रतिनियुक्ति किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा पंडाल तथा अधिक संख्या में आम जनमानस के आवागमन के रास्तों पर सीसीटीवी लगाया गया है।साथ ही जगह-जगह वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में बताया कि सीसीटीवी ड्रोन और वीडियो ग्राफी को मॉनिटर करने के लिए अलग टीम बनाई गई है। उन्होंने आम जनमानस से भी अनुरोध किया कि शांतिपूर्वक पर्व को मनाएं।किसी भी असामाजिक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा।कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार के विद्वेष फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी।इसके लिए अलग से साइबर टीम का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया पर भी चौबीसों घंटे नजर बनाए रखेगी।

इस संयुक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता,स्थापना उप समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।

Loading


Discover more from जन विचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

जी पी सोनी

G P Soni is the co-founder and editor of Janvichar.in, a leading news and media platform. With over 10 years of experience in the media industry, G P Soni brings a wealth of knowledge and expertise to the team. His commitment to delivering high-quality, unbiased news has been instrumental in establishing Janvichar.in as a trusted source of information. He is the Student of P.H.D Mass Communication Media Student. He has worked many Brand news papers, and many more news Channels. He is a Socialist & news Blogger . He like searching investigative news . He is also Co-Founder of Saptsindhu Navchetan foundation.

Related Posts

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

1 Retirement Age New Rule: हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लेते हुए शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र को एक वर्ष बढ़ा दिया है। इस फैसले…

Loading

Read more

Continue reading
बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

1 बिहार की राजनीति में वंशवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है। राज्य के 27% सांसद और विधायक राजनीतिक परिवारों से हैं जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। एडीआर…

Loading

Read more

Continue reading

Leave a Reply

You Missed

बिहार चुनाव में अब शंकराचार्य की एंट्री,लड़ाएंगे सभी सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

बिहार चुनाव में अब शंकराचार्य की एंट्री,लड़ाएंगे सभी सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

INDIA के कितने दलों के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग? इन नामों की चर्चाएं, विपक्ष खोज रहा जवाब

INDIA के कितने दलों के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग? इन नामों की चर्चाएं, विपक्ष खोज रहा जवाब

Discover more from जन विचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading