
बिहार के कैमूर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हम भले ही संसाधनों के अभाव में थोड़ा संघर्ष झेलते हैं लेकिन हमारे जज्बे में कोई कमी नहीं आती यह कहना है- कैमूर के फिल्म निर्माता निर्देशक और डांस ट्रेनर नीरज सानू का।
जिन्होंने हुनर का फीवर नाम का नया फिल्म यूट्यूब पर रिलीज किया है। यह द्विभाषी फिल्म है जिसमें लोकल हिंदी और भोजपुरी का मिक्स इनपुट है,अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए डायरेक्टर नीरज सानू ने कहा कि यह फिल्म सन 2007 के एक डांसर की कहानी है जो अपने छोटे से संसाधन विहीन जिले में एक बेहतर डांस अकैडमी खोलना चाहता है लेकिन उसके माता-पिता और गांव के लोगों को यह सब नाचना गाना पसंद नहीं था और सब उसे ताने और मजाक में उड़ा देते थे उसके मां-बाप भी उसे निकम्मा और नचनिया के ताने दे देकर थक गए थे।
वह चाहते थे कि किसान का बेटा होने के नाते पढ़ लिखकर वह फौज में भर्ती हो या खेतों में हाथ बंटाए, लेकिन उसने संघर्ष के क्षणों में हिम्मत नहीं छोड़ा और अपने एक दोस्त के साथ जोर-जोर से तैयारीयों में लग रहा।
अपने देसी हुनर के साथ एक दिन वह बिहार बेस्ट हुनरबाज चैंपियनशिप पटना में एंट्री लेता है जहां उसका टीम की पिछले 3 साल की विनर के साथ मुकाबला होता है।
आगे क्या होता है यह आप यूट्यूब पर सर्च करके पूरी फिल्म फ्री में देख सकते हैं, इस फिल्म में दो हिंदी और एक भोजपुरी गाना है फिल्म में मुख्य भूमिका दीपक दिनकर सरवन रॉक आदित्य पालीवाल शशांक शेखर प्रियंका सिंह और विकास फतेही ने निभाई है।
फिल्म में कैमुर के कलाकारों ने अपनी मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्म के लेखक और निर्देशक नीरज सानू है और फिल्म को प्रोड्यूस नीरज सानू और सोनू राज ने किया है फिल्म के को प्रोड्यूसर निरंजन खरवार, वंशिका एंटरटेनमेंट और मिस्टर बी डी सिंह हैं, फिलहाल तो यह फिल्म कैमूर के साथ-साथ पूरे बिहार में धमाल मचाए हुए हैं लोग इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं और निर्देशक की मेहनत की भरपूर तारीफ कर रहे हैं।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.