
ईरान ने आखिरकार इजरायल पर एक साथ सैकड़ों मिसाइलों से मंगलवार रात को हमला कर दिया. इस हमले में इजरायल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और इजरायली आयरन डोम ने अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही बेअसर कर दिया. इजरायली सेना ने कहा कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा। अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ईरानी हमले में कहा जा रहा है कि तेल अवीव में छर्रे लगने से दो लोग घायल हो गए और कुछ अन्य लोगों को भागने के दौरान गिरने से चोटें आई । सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिसमें देखा गया कि इजरायल ने आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइल को इंटरसेप्ट किया, और ज्यादातर ईरानी मिसाइलों को हवा में ही बेअसर कर दिया. इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने हाल ही में एक संबोधन में कहा कि ईरान को इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ईरानी हमले का “बचाव और जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है” और साथ ही कहा कि समय पर इसका जवाब दिया जाएगा। इजरायली सेना की ईरान को चेतावनी
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने ईरानी हमले के कमोबेश एक घंटे बाद बताया कि हमले थम गए और ईरान की तरफ से फिलहाल कोई खतरा नहीं है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि ईरान की तरफ से फिलहाल कोई खतरा नहीं है और ईरान ने हमले रोक दिए हैं. इजरायल की तरफ से एक्स पोस्ट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में रॉकेट हमले हुए (लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी मिसाइलें इजरायली ठिकानों को हिट की)। ईरानी सेना ने इजरायली टैंकों को बनाया निशाना
ईरानी सरकारी मीडिया के हवाले कहा जा रहा है कि IRGC (ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) द्वारा दागी गई कुछ बैलिस्टिक मिसाइलों ने तथाकथित नेत्जारिम कॉरिडोर पर स्थित इजरायली टैंकों को निशाना बनाया है. नेत्जारिम कॉरिडोर को एन्क्लेव पर इजरायली आक्रमण के शुरुआती दिनों में उत्तरी गाजा को दक्षिणी से अलग करने के लिए बनाया गया था. हालांकि, ईरान की तरफ से किए जा रहे इन दावों की आजतक पुष्टि नहीं करता। इजरायल पर हमले के बाद आया ईरान का बयान
इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले करने के बाद ईरान ने बयान जारी किया और कहा कि यह हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत का बदला था. ईरान ने चेतावनी भी दी कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी.” संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह ईरान की जायोनी शासन के आतंकवादी हमलों के प्रति कानूनी, तर्कसंगत और वैध प्रतिक्रिया है.”
Iran’s legal, rational, and legitimate response to the terrorist acts of the Zionist regime—which involved targeting Iranian nationals and interests and infringing upon the national sovereignty of the Islamic Republic of Iran—has been duly carried out. Should the Zionist regime dare to respond or commit further acts of malevolence, a subsequent and crushing response will ensue. Regional states and the Zionists’ supporters are advised to part ways with the regime.
– – – I.R.IRAN Mission to UN, NY ईरान ने अपने एक्स पेज से ट्वीट कर जानकारी दी।
मिसाइल अटैक के बाद तेल अवीव में दो घायल
मैगन डेविड एडोम (इजरायल की राष्ट्री एम्बुलेंस सर्विसेज) के मुताबिक, ईरानी मिसाइल हमले में पूरे इजरायल में कमोबेश दो लोग घायल हुए. एम्बुलेंस सर्विसेज ने बताया कि उसने तेल अवीव में शार्पनेल लगने से सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट के लिए ट्रीटमेंट दी. इनके अलावा कई लोग भागने और बचने के दौरान गिरने से घायल हो गए।
ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है.
This morning, @VP and I convened our national security team to discuss Iranian plans to launch an imminent missile attack against Israel.
We discussed how the United States is prepared to help Israel defend against these attacks, and protect American personnel in the region — President Biden.
बाइडेन ने एक्स पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ दिन में हुई बैठक के बारे में कहा, “हमने चर्चा की कि कैसे अमेरिका इजरायल को इन हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है.”
‘ये हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला’, इजरायल पर हमले के बाद ईरान का पहला बयान:
ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला कर दिया है. ईरान की तरफ से एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें दागी गई हैं. इस हमले के बाद ईरान ने पहली बार बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ये हमला इस्माइल हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया है।
ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला कर दिया है. ईरान की तरफ से एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें दागी गई हैं. इस हमले के बाद ईरान ने पहली बार बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ये हमला इस्माइल हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया है. ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागने का आदेश ईरानी के सर्वोच्च नेता खामेनेई द्वारा दिया गया है।
वहीं ईरान की आर्मी यूनिट आईआरजीसी ने बयान जारी करते हुए कहा, इस्माइल हानिया, सैय्यद हसन नसरल्लाह और शहीद निलफोरूशन की शहादत के जवाब में हमने कब्जे वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया. अगर इजरायल ईरान के ऑपरेशन का जवाब देता है, तो उसे विनाशकारी हमलों का सामना करना पड़ेगा. महत्वपूर्ण सैन्य स्थलों को निशाना बनाया गया है. यह हमलों की पहली लहर है.
इस हमले को लेकर अमेरिका ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. अमेरिका ने कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है।
बता दें कि जुलाई महीने में ईरान की राजधानी तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया को मार गिराया गया था. हानिया हमास की पॉलिटिकल विंग का मुखिया था. वह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था. उसने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात भी की थी.
वहीं गत 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत में जिस हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया, उस दौरान उनके साथ ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरोशान भी थे. इस हमले में निलफोरोशान की भी मौत हो गई थी. इन्हीं तीनों की मौत का बदला लेने के लिए ईरान अब इजरायल के खिलाफ जंग में सीधे तौर पर कूद चुका है।डेड सी, तेल अवीव के आसपास गिरी मिसाइलें
इजरायली सेना अपने नागरिकों से कहा है कि ईरान की तरफ से मिसाइल दागे जा रहे हैं. सेना ने एक बयान में कहा, “आप अगले आदेश तक सुरक्षित क्षेत्र में रहें.” बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है।
इजरायल पर हमले के बाद आया ईरान का बयान
इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले करने के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है. ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी.” इजरायल की तरफ से एक्स पोस्ट में शेयर किए जा रहे वीडियो देखा जा सकता है कि तेल अवीव, यरुशलम तक में रॉकेट हमले हुए हैं।
संबंधित खबर में कंटेंट और शुद्धता aajtk.in के वेबसाइट से ली गई है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.