
हरियाणा के जींद जिले के उचाना विधानसभा हलके में बीती रात चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर रावण की गाड़ी पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया.
युवकों ने हंगामा करते हुए गाड़ी पर पत्थर फेंका और ध्यान भटकाने के लिए धूल मिट्टी भी उड़ाई. घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दुष्यंत चौटाला और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हो गई. इस वजह से कई घंटों तक यहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
बताते चले कि इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी एवं चंद्रशेखर रावण की पार्टी मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ रही है जिस वजह से लगभग सभी सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.