
कैमूर के लिच्छवी भवन में जिला युवा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा किया गया।
विदित हो कि जिला युवा महोत्सव हेतु स्क्रीनिंग का आयोजन रविवार को लिच्छवी भवन में किया गया था।जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि रविवार को लिच्छवी भवन में आयोजित स्क्रीनिंग में लगभग 142 प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों को संक्षिप्त किया गया था। आज इस युवा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों का बारी-बारी से तथा सूक्ष्मता से उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन का परीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि कला समाज का दर्पण होता है।हमारे पूर्वज कैसे थे यह तत्कालीन कला एवम् संस्कृति को पढ़कर समझकर हम अनुभूति कर सकते हैं।ठीक इसी प्रकार आज से वर्षों बाद जब कोई हमें समझना चाहेगा तो वर्तमान काल खंड का कला एवं संस्कृति जरूर मददगार होगा। इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का प्रतियोगिता में शामिल होना ही इस बात का परिचायक है कि कैमूर जिला कला एवं संस्कृति के मामले में कितना समृद्ध एवं उन्नत है।हमें इसे बचा कर रखने की जरूरत है।कला एवं संस्कृति विभाग की यह नवाचारी पहल ग्रामीण क्षेत्रों तथा सुदूर जिलों के भी बहुमुखी प्रतिभा को उचित अवसर दिए जाने का एक माध्यम है। इससे स्थानीय स्तर पर टैलेंट के खोज और उन्हें प्रोत्साहन दिए जाने से कला के क्षेत्र में भविष्य में बेहतर कलाकार बनाए जा सकेंगे।
आयोजन में 15 से 29 वर्ष के युवा को भाग लेने का प्रावधान था। इस वर्ष समूह गायन लोकगीत, समूह लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम वादन (सुगम), चित्रकला मूर्ति कला, वक्तृता फोटोग्राफी, हस्तशिल्प, कविता लेखन, कहानी लेखन आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिला पदाधिकारी के हाथों निर्णायक मंडलों एवं कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी हेतु कई अन्य को भी सम्मानित किया गया।
समूह लोक गायन में प्रथम स्थान सौरभ कांत पांडे द्वितीय स्थान रितु एवं ग्रुप को छठ गीत के लिए एवं तृतीय स्थान अनामिका कुमारी पूजा को दिया गया। समूह लोक नृत्य में रितु कुमारी एवं ग्रुप को प्रथम स्थान आकांक्षा कुमारी एवं ग्रुप को द्वितीय स्थान, अंजली सिंह एवं ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय नृत्य में पायल कुमारी को प्रथम स्थान , सुप्रिया कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय गायन में राजनंदनी सिंह को प्रथम स्थान, सौरभ कांत पांडे को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान सुमित्रा कुमारी को मिला।
एकांकी नाटक में नेहा नाज एवं उनके दल को प्रथम स्थान, हरिओम कुमार एवं उनके दल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय वाद्य वादन में तबला वादन के लिए शारदानंद तिवारी को प्रथम स्थान एवं नंदकिशोर कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ इसी श्रेणी के अंतर्गत आशीष कुमार मिश्रा को सारंगी वादन के लिए प्रथम स्थान दिया गया। हारमोनियम वादन (सुगम) के लिए रवि शंकर कुमार सिंह को प्रथम स्थान, आयुष कुमार को द्वितीय एवं आलोक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वक्तता की विधा में तौसीफ आलम को प्रथम स्थान, रेखा कुमारी को द्वितीय एवं रितिक सिंह मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चाक्षुष कला के अंतर्गत चित्रकला श्रेणी में अंकिता कुमारी को प्रथम स्थान, सुजीत कुमार को द्वितीय स्थान एवं कनिज फातिमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मूर्ति कला में त्रिलोकी नारायण पांडे को प्रथम , ब्युटी गुप्ता को द्वितीय एवं खुशी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। हस्तकला श्रेणी में खुशी कुमारी को प्रथम अमित कुमार को द्वितीय एवं शिवानी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शुभ राय को प्रथम स्थान , प्राजकता प्रदर्शनी को द्वितीय स्थान एवं फरजाना जावेद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस वर्ष कविता लेखन प्रतियोगिता में तौसीफ आलम को प्रथम स्थान अरविंद यादव को द्वितीय एवं अरमान अंसारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कहानी लेखन प्रतियोगिता में ऋतिक कुमार मौर्य को प्रथम एवं पिंकी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों तथा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.