रविवार को बिहार का श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मोहनिया विधानसभा अंतर्गत कुदरा प्रखंड के बसंतपुर ग्राम निवासी उपेंद्र सिंह के निधन की सूचनोपरांत पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं एनडीए सरकार की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर चार लाख रुपये का चेक दिया।
परिवार के साथ मृतक के लिए दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि शोक संतृप्त परिजनों को नियमानुसार हर सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित हूं और भविष्य में व्यक्तिगत तौर पर भी हर तरह से उनके साथ रहूंगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
उक्त अवसर पर साथ मे गजेंद्र गुप्ता जिला पार्षद सह लोजपा जिलाध्यक्ष, प्रमोद सिंह यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता, डॉ0 संतोष सिंह, पूर्व महामंत्री, धनजीत चौधरी, मुखिया सकरी, ऋषव प्रताप सिंह उर्फ रिशु सिंह, रंजन सिंह, बालेश्वर यादव , मंडल अध्यक्ष, मंजीव मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि सलथुआ इत्यादि उपस्थित थे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




