
जिला युवा महोत्सव मुख्य कार्यक्रम सोमवार को है, ऐसे में जिला प्रशासन की तैयारी पूरी मानी जा रही है।
जिला युवा महोत्सव हेतु स्क्रीनिंग का आयोजन लिच्छवी भवन में किया गया।जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि रविवार को लिच्छवी भवन में आयोजित स्क्रीनिंग में लगभग 90 प्रतिभागी शामिल हुए। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों का बारी-बारी से उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन का परीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग की यह नवाचारी पहल ग्रामीण क्षेत्रों तथा सुदूर जिलों के भी बहुमुखी प्रतिभा को उचित अवसर दिए जाने का एक माध्यम है। इससे स्थानीय स्तर पर टैलेंट के खोज और उन्हें प्रोत्साहन दिए जाने से कला के क्षेत्र में भविष्य में बेहतर कलाकार बनाए जा सकेंगे। परीक्षण के दौरान बीपीएससी से नव चयनित कई शिक्षकों का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए सभी कलाकार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 28 सितंबर 2024 तक जिला सामान्य शाखा,समाहरणालय कैमूर में हार्ड कॉपी अथवा ईमेल से जमा करने हेतु निर्धारित किया गया था,जिसकी स्क्रीनिंग 29 सितम्बर रविवार को ही लिच्छवी भवन में की गई।संक्षिप्त किए गए सभी कलाकारों को अंतिम एवं फाइनल प्रदर्शन के लिए 30 सितंबर को 11 बजे दिन में लिच्छवी भवन में बुलाया गया है।
आयोजन में 15 से 29 वर्ष के युवा को भाग लेने का प्रावधान हैं। इस वर्ष समूह गायन लोकगीत, समूह लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम वादन (सुगम), चित्रकला मूर्ति कला, वक्तृता फोटोग्राफी, हस्तशिल्प, कविता लेखन, कहानी लेखन आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी के द्वारा आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कला एंव संस्कृति पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए थे। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के युवाओं से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने के अपील किया है। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.