
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा की राजनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर पांच सवालों के जवाब मांगे।
केजरीवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार देश और उसकी राजनीति को जिस दिशा में ले जा रही है वह भारत के लिए नुकसानदेह है।
भागवत को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘अगर यह जारी रहा तो हमारा देश और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
रविवार को अपनी ‘जनता की अदालत’ रैली में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से जवाब मांगा कि क्या वह भाजपा की राजनीतिक संगठनों को तोड़ने और विपक्षी पार्टियों की अगुवाई वाली सरकारों को गिराने तथा भ्रष्ट नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने की राजनीति से सहमत हैं।
उनके अन्य सवाल थे कि क्या सेवानिवृत्तिकी उम्र को लेकर आरएसएस-भाजपा का नियम मोदी पर भी लागू होता है जैसा कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं के लिए लागू हुआ था और भागवत को कैसा लगा था जब भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जरूरत नहीं है।
आरएसएस सरसंघचालक को लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा कि ये सवाल हर भारतीय के दिमाग में हैं और उन्हें उम्मीद है कि भागवत उन पर विचार करेंगे और जवाब देंगे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.