
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत अपने बॉलिवुड कैरियर से कम और विवादित बयानों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं,अब उन्होने एक और बयान बॉलिवुड ऐक्टरों को लेकर दी है,जिसमें उन्होने कहा है की ज्यादातर शोषण बॉलीवुड हीरो ही करते हैं….’ मेल एक्टर्स पर भड़कते हुवे कंगना रनौत बोलीं- खुद के दम पर आई तो क्या आसमान गिर गया?
बताते चलें की कंगना अपने बेबाक अंदाज की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एक कार्यक्रम में गईं. जहां पर कंगना ने बॉलीवुड एक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने ये तक बताया कि उन्होंने आज तक बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम क्यों नहीं किया. कंगना रनौत का ये बयान आग लगा रहा है.
कंगना रनौत ने बात करते हुए कहा- ‘मुझे सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर हुई थी. शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ ऑफर हुई थी. लेकिन दोनों सितारों के साथ काम करने से मना कर दिया था. मैंने इंडस्ट्री में 10 साल दिए हैं और स्ट्रगल किया.
आइटम सॉन्ग होते थे उसमें मैं फिट नहीं बैठती थी. जब मुझे वो काम नहीं मिला तो अलग तरीके से सक्सेस मिली. एक महिला के तौर पर मेरा वजूद है. मैंने काम ना करके किसी को नीचा नहीं दिखाया है. महिला का भी अपना वजूद है.’ कंगना रनौत ने बॉलीवुड के मेल एक्टर्स को आड़े हाथों लिया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘आपको पता है ये जो हीरो लोग होते हैं वो महिलाओं का कितना शोषण करते हैं. डिनर पर बुलाना, मैसेज करना, घर पर आकर धमकाना. अगर आप किसी के साथ समय बिताना चाहते हैं या फिर रिलेशनशिप में हैं तो बात अलग है. लेकिन ज्यादातर शोषण हीरो ही करते हैं. अपने दम पर अगर कोई बेटी आई है तो क्या आसमान गिर गया?’
कंगना रनौत को लगातार इमरजेंसी फिल्म को लेकर रेप की धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों पर रिएक्ट करते हुए कंगना रनौत ने कहा- ‘इन धमकियों से ही पता चलता है कि हम महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री कोई अलग नहीं है. वर्कप्लेस पर लड़की का क्या महत्व होता है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.