वाट्सएप पर ऑनलाइन आये.. OTP शेयर किया.. अकाउंट खाली, बिहार में शिक्षक हुए डिजिटल अरेस्ट
बिहार में आजकल साइबर अपराधी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. आए दिन डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आते रहते हैं।
इसी बीच सारण के एक शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट किया गया है. यह घटना उस समय हुई, जब शिक्षक व्हाट्सएप पर थे।
उनके ऑनलाइन होते ही खाते से डेढ़ लाख रुपए उड़ गए और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया.
बता दें कि रसूलपुर थाना अंतर्गत आने वाली असहनी पंचायत के आरएन हाई स्कूल जोगिया में कार्यरत शिक्षक कुमार प्रिंस के साथ डिजिटल धोखाधड़ी हुई है. वो क्रेडिट कार्ड से कुछ सामान की खरीदारी कर कस्टमर केयर से जानकारी ले रहे थे.इसी बीच कस्टमर केयर से बातचीत करते वक्त उनका फोन कट गया और एक नए निजी नंबर से फोन आया।
बात करने वाले ने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता प्रिंस का पूरा हुलिया बताते हुए आगे की बातचीत शुरू की.इस दौरान क्रेडिट कार्ड को बंद करने और तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए साइबर अपराधी ने उन्हें व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होने को कहा.
पीड़ित कुमार प्रिंस ठग के झांसे में आ गए और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हो गए.ऑनलाइन होते ही शिक्षक प्रिंस के मोबाइल पर आई ओटीपी शेयर होने लगी. कुछ सेकंड में अपराधियों ने दो बार 51-51 हजार और एक बार करीब 45000 रुपए की निकासी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कर ली.।
घटना के बाद शिक्षक प्रिंस ने ऑनलाइन शिकायत साइबर सेल सहित संबंधित एसबीआई बैंक प्रबंधक को दी है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




