
कैमूर जिले के कुदरा में रविवार की सुबह 4:40 बजे महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी गई. आरोपियों ने गोली मारते हीं वहां से फरार हों गएं. गोली कि आवाज सुनतें हीं लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी और कुदरा में हड़कंप मच गया. घायल की पहचान पुलिस कॉन्स्टेबल सरिता कुमारी (28) के रूप में हुई है, जो सुपौल में पोस्टेड हैं।
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी अपने पति के साथ बाइक से जा रही है. पीछे से एक बाइक पर दो लोग आते हैं, चंद सेकेंड पीछे-पीछे चलते हैं. जैसे ही सरिता की बाइक ओवरब्रिज के अंडरपास(हून्डा शोरूम) के पास पहुंचती है और टर्न लेने वाली होती है, वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवार पुलिस कॉन्स्टेबल सरिता के पिठ पर गोली मारकर फरार हो जाते हैं.
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की है. उसका नाम अजय पासवान बताया जा रहा है. वह भी सुपौल में ही कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.
वाराणसी के हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
गोली लगने के बाद महिला सिपाही बाइक से गिर गई. इसके बाद पति ने बाइक से उतरकर उसे पहले सीएचसी कुदरा में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीठ में गोली फंसी होने की वजह से वाराणसी रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टर साहिल राज ने बताया कि ‘महिला पुलिसकर्मी कुदरा सरकारी अस्पताल से घायल अवस्था में लाई गई थी, जिसको गोली लगी थी. उसकी पीठ में गोली फंसी है. एक्स-रे रिपोर्ट के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
पैसे के लेन-देन में घटना को दिया अंजाम
कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पिड़ीता सरिता के ‘परिजन से पूछताछ की गई है. उनके मुताबिक पैसे के लेन-देन का विवाद है. गोली मारने वाले बदमाश की पहचान हो गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
महिला सिपाही के सहकर्मी ने किया हमला
मोहनिया DSP ने कहा कि ‘घायल सरिता ने भी पुलिस को बताया कि हमला करने वाला सहकर्मी है, जो सुपौल पुलिस बल में तैनात है.
‘आरोपी जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव का रहने वाला है. घटना के समय उसका मोबाइल टावर लोकेशन कुदरा में था. वारदात के बाद से उसका फोन बंद है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
बच्चों को पढ़ाने के लिए कुदरा में लिया था मकान
मोहनिया DSP प्रदीप कुमार ने बताया कि ‘महिला सिपाही ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कुदरा में किराए पर मकान लिया है. वहीं परिवार के साथ रहती है. वहीं से वो पति के साथ बाइक पर बैठकर रेलवे स्टेशन जा रही थी. पीछे से बुलेट पर आ रहे दो बदमाशों ने उनकें पिठ पर गोली मार दी. महिला सिपाही सुपौल में तैनात है, जहां जाने के लिए घर से निकली थी.
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.