
पटना के जेपी गंगा पथ का पूरब में मोकामा और पश्चिम में बक्सर तक विस्तार किया जाएगा। सीएम नीतीश ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी भी घटेगी।
सिएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग की वीभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होनें कहा कि जेपी गंगा पथ एक खास परियोजना है. इसे गंगा नदी के किनारे बनाया जा रहा है. बिहार कि राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ का बक्सर और मोकामा तक विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए है. उन्होने कहा कि वह चाहतें हैं कि जेपी गंगा पथ का पूरब से लेकर पश्चिम तक विस्तार हो. पटना के दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल तक और उसके बाद बक्सर तक जेपी गंगा पथ को बढाया जाए. साथ हीं दीदारगंज से पूरब में करजान और मोकामा तक इसका विस्तार किया जाए.जेपी गंगा पथ से नदी पर बने विभिन्न पुलों का भी जुड़ाव होगा, जिससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी और घटेगी, साथ हीं आवागमन भी तेजी से बढेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों के लिए विभिन्न पथों और पुलों की स्वीकृति दी गई है. उनका निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जाए. सीएम ने कहा कि बिहार की ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. केंद्र सरकार भी कई महत्वपूर्ण रोड और पुलों का निर्माण करा रही है, जिससे आवागमन और सुलभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एक क्षेत्र से दुसरे क्षेत्र की कनाक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए अगर और भी सड़कों और पुलों की जरूरत पड़ेगी तो पथ निर्माण विभाग इसकी समीक्षा करें. राज्य सरकार उसे अपने संसाधनों से स्वीकृत कर निर्माण कराएगी.
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.