
बिहार के मौसम में बदलाव. अगले चार दिनों तक पटना में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने आंधी-पानी और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पटना के स्थानिय लोगों के फोन में NDMA यानीं National Disaster Management Authority के द्वारा Emergency Warning का मैसैज भेजा है जीसमें, अगले 3 घंटों में पटना में कई स्थानों पर मध्यम गरज के साथ सतही हवा (50-60) किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना जतायी गई है। बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस बीच मौसम बदलने की संभावना है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियों में बदलाव के कारण हवा में नमी बढ़ेगी. जिससे 30 अप्रैल तक पटना का मौसम भी बदला रहेगा. बिहार में मौसमी हलचल देखने को अब मिलेगा.पटना का तापमान गिरेगा, बारिश का अलर्ट, बता दें कि बिहार में तापमान 45 डिग्री से भी अधिक पहुंचने लगा था. कटिहार में एक किसान की भी मौत गर्मी में ब्रेन हेमरेज से हो गयी. बीते पांच दिनों से पटना का तापमान तेजी से ऊपर भागा. शनिवार को सामान्य से 6 डिग्री अधिक तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा. वहीं अब 72 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी होने की संभावना है. 27 अप्रैल से 1 मई तक पटना का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. इस दौरान बारिश और वज्रपात के साथ ही धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, 27 से 29 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है.
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.