
पटना में रिटायर्ड DSP अरुण कुमार चौधरी के बेटे ने शुक्रवार देर रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। नीरज कुमार (40) कोतवाली थाना क्षेत्र के कौशल्या अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था।
नीरज की बॉडी फ्लैट के अंदर बेड पर पड़ी मिली है। सिर से खून निकल रहा है। तकिए और बिस्तर पर भी खून मिला है।
बताया जा रहा है कि नीरज को नशे की लत थी। अक्सर शराब पीने को लेकर उसका परिवार से झगड़ा होता था।
शुक्रवार की देर रात उसने देसी कट्टे से खुद को शूट कर लिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में नीरज ने लिखा कि
मेरी पत्नी से मेरा थोड़ा झगड़ा होता रहता है। मैं शराब भी पीता हूं। मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या करना चाहता हूं। इसके लिए एक अवैध पिस्टल और एक गोली खरीदकर रखी है। इसके लिए मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं। ये मेरे जीवन की अपनी सोच है। इसमें किसी का कोई लेना-देना नहीं है।
पैसों को लेकर भी परिवार से मारपीट करता था
कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि- मामला शुक्रवार रात 11:42 बजे सुसाइड की खबर मिली। बेड पर बॉडी पड़ी थी। पास ही एक देसी कट्टा था।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए PMCH भेजा गया है। अभी जो जानकारी परिजनों की ओर से दी गई है, उसके मुताबिक नीरज बेरोजगार था। पैसों को लेकर वो परिजनों से मारपीट और अभद्रता करता था। पत्नी निजी स्कूल में टीचर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।’
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.