
सासाराम, सासाराम के खिलनगंज मोहल्ले में एक इलेक्ट्रिक गोदाम में गुरुवार की सुबह इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगने से आग लग गई। इस हादसे के चपेट में गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया, वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
* 70 लाख रुपए का हुआ नुकसान
गोदाम के मालिक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गोदाम में प्लास्टिक के बने उत्पाद रखे थे। इस हादसे में लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, साथ हीं तीन मंजिला इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गोदाम मलीक अभिषेक ने बताया की बताया कि यह गोदाम नगर के पूर्व वार्ड पार्षद रामकृपाल सिंह के मकान में संचालित हो रहा था। गुरुवार की सुबह अचानक गोदाम से आग की लपटें निकलीं। आसपास के लोगों ने छतों से पानी डालकर आग बुझाने का भी प्रयास किया।
* फायर बिग्रेड के तीन टीम ने पाया काबू
अग्निशमन विभाग के अधिकारी नवल सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद इस भीसड़ आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ओर लोगों के अनुसार अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.