बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ओन सोन स्थित
स्थानीय एनिकट स्थित बाबा चौहरमल धाम में बाबा वीर चौहरमल जयंती की भव्य तैयारियां शुरू हो गई है। दुसाध जागृति एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष संजय पासवान ने की, जिसमें मंच के पदाधिकारी, सदस्य, तथा समाज के की गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि बाबा वीर शिरोमणि चौहरमल जी की 712 वीं जयंती 4 अप्रैल को धुमधाम से मनाया जाएगा,जिससे सुबह पूजा समारोह तथा 1 बजे दिन में प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा।

उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि हमलोगों के पूर्वज बाबा वीर शिरोमणि चौहरमल जी की जयंती में भाग ले। और अपने पूर्वजों के बारे में अपने समाज के लोगों तथा अपने बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी दे। उन्होंने बताया कि हमारे कुल देवता बाबा वीर शिरोमणि चौहरमल है हमारे समाज में कुछ पूजा आज भी जीवित है जैसे आज पर चलना खोलते हुए दूध में हाथ डालकर चलाना बास पर चढ़ना हमारे समाज के लोग राहू पूजा करते हैं राहू पूजा केवल बिहार में दुसाध के यहां होती है यह पूजा अपने कुल वंशज की है जो इस वंश के आदि राजा थे और इस जाति की पुरानी पूजा है राहु पूजा पासवान जाति के लिए एक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मनमुटाव और नदी का उदगम बहुत छोटा होता है, किंतु जैसे-जैसे ये आगे बढ़ता है विशाल रूप धारण कर लेते हैं इसलिए रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है किसी की कमियां नहीं अच्छाइयां देखें।
वही उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील किया कि हमारे पूर्वजों के इतिहास के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त करें।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





