473 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी डुमरी कटसरी प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत के गोसाईपुर गांव के निवासी को गिरफ्तार किया गया
बिहार के शिवहर थाना ने 473 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारीयों को गिरफ्तार किया है ।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने शिवहर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दी है,तथा बताया कि होली पर्व को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब कारोबारीयो एवं पियक्कड़ को दबोचने में लगी हुई है।
गिरफ्तार कारोबारी के पास से दो मोटरसाइकिल व दो मोबाइल पुलिस ने किया बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने सुगिया शिव मंदिर के पास से किया गिरफ्तार।
एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार कारोबारी श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र जहांगीरपुर पंचायत के गोसाईपुर निवासी विक्की सिंह पर पूर्व मे आर्म्स एक्ट का मामला भी है दर्ज है ।
वही गोसाईपुर के ही रामबाबू पासवान के बाइक चोरी एवं शराब कारोबारी में गिरफ्तार हो चुका था। दोनों का अपराधीक इतिहास है। पुलिस इन दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर रही है।
मौके- पर नगर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार, दरोगा जसीम अंसारी, एसआई रामायण कुमार व अन्य मौजूद रहे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




