कैमुर निवासी व मशहुर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संदीप कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना के माँ ब्लड सेंटर दरियापुर में रक्तदान किया उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिनसे तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है रक्तदान करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं होती है, रक्तदान करने के लिए जरूरत होती है तो ज़ज्बा, जुनून और आत्मविश्वास की।
डॉ कुमार ने कहा कि रक्तदान करने के बहुत सारे फायदे भी है जैसे, रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है, मानसिक तनाव कम होता है ,शरीर में नये उर्जा का संचार होता है ,हार्ट अटैक का खतरा कम होता है और साथ ही साथ आत्म विश्वास बढ़ता है। उन्होंने ये भी बताया की माँ ब्लड सेंटर भारत का एक मात्र ब्लड बैंक है जहां आपातकालीन परिस्थिति में एक शपथ पत्र भर देने से ब्लड मिल जाता है जिसमें ये लिखना है की जैसे मैं भविष्य में किसी जरूरत मंद को जरूरत पड़ने पर अपने मित्रगण या स्वयं रक्तदान जरूर कर दूंगा।
इस मौके पर पटना फिजियोथैरेपिस्ट क्लब के डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार एवं डॉक्टर ओम प्रकाश पाठक ने डॉक्टर संदीप को जन्मदिन की बधाई दिया और बताया कि हमारे क्लब के तरफ से भी माँ ब्लड सेंटर में प्रत्येक वर्ष विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तो इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि समाजिक जागरूकता हो और लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए और जो भी रक्तदान से संबंधित भ्रांतियां हैं जैसे कमजोरी हो जाना या वजन कम हो जाना इत्यादि ये सब बंद हों।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




