
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा अर्चना के बाद विदाई दी गई।
हालांकि प्रशासन की सख्ती थी कि डीजे नहीं निकाला जा सकता इस वजह से हर जगह मां सरस्वती का विसर्जन काफी सादगी से किया गया।
श्रद्धालुओं ने भी पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना के बाद में माता का विसर्जन जुलूस निकाला।
जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे रंग गुलाल के साथ धूमधाम से हंसते मुस्कुराते मां की जयकारे लगाते हुए जा रहे थे। शहर के कई क्षेत्रों में तो डीजे प्रतिबंधित होने के कारण ढोल नगाड़े के साथ मां को विदाई दी गई।
वही स्टेशन रोड के माल गोदाम के पास स्थापित मां की प्रतिमा के विसर्जन के समय रेलवे के कई कर्मचारियों ने मिलजुल कर अश्रुपूर्ण भाव से मां को विदा किया।
गौरतलब है कि सोमवार को मां की प्रतिमा स्थापना के बाद अगले दिन मंगलवार हो जाने के कारण सभी धार्मिक पंडालों से माता की प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो सका था, इस वजह से बुधवार को शहर के सारे पूजा पंडालों से प्रतिमा विसर्जन किया गया प्रशासन भी इस मामले में काफी चुस्त दुरुस्त होकर सभी जगहों का जायजा लेती रही।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.