
सोशल मीडिया पर जैसे इंस्टाग्राम यूट्यूब टिकटोक आदि पर मोबाइल रिल बनाने का हर बच्चे बूढ़े सयाने और खास करके लड़कियों में इस कदर सनक सवार हो चुकी है कि वह अपनी जान की भी परवाह नहीं करते।
ताजा मामला रोहतास के दिनारा का है रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के फोर लेन हाइवे 319 बेलवैयां ओवरब्रिज पर साईकिल से पढ़कर वापस घर जाने वाली लड़कियों के द्वारा ओवरब्रिज पर चढ़कर रिल बनाने के क्रम में स्थानीय पड़ोसी गांव की मैट्रिक परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हुई।
जिसे गंभीर हालत में पीएचसी दिनारा में दिखाने के बाद सदर अस्पताल सासाराम में रेफर कर दिया गया।
जिसमें इलाज करने वाले चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि ऊंचाई से गिरने के कारण कमर टूटने की संभावना है। ऐसी हालत में युवती को डॉक्टरों द्वारा जिसे बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.