
न्यू टार्गेट क्लब कटरा कला कैमूर द्वारा आयोजित लिखित एवं खेल प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र एवं छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में कटरा कला गांव के अलावा भगवानपुर,डंगरी, सेलास, सलथुआँ,जगदीशपूर गांव छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में वर्ग 10 में प्रथम स्थान स्मिता कुमारी पिता शंभू शाह ग्राम कटरा कला ने प्राप्त किया एवं वर्ग नवम में विकास कुमार गुप्ता पिता सूर्य देव प्रसाद गुप्ता एवं अष्टम वर्ग में रवि रंजन कुमार पिता सत्येंद्र पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं खेल प्रतियोगिता कप एवं बैलून खेल में छात्रा वर्ग पंचम समूह से सोफिया खातून पिता गुलाम सरवर अंसारी एवं छात्र समूह से तेजस श्रीवास्तव पिता सोनू श्रीवास्तव वर्ग षष्ठम से प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गणित दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम गुप्ता पिता शिवदास गुप्ता वर्ग पंचम मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया इनके अलावा भी द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले में चंदन कुमार सतबीर शाह रवि रंजन कुमार गुप्ता अमन तिवारी विकास कुमार गुप्ता शोभित कुमार पीयूष कुमार करिश्मा कुमारी के अलावा परीक्षा में तृतीय स्थान पर मौजूद रहे कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया कैमूर के संजय कुमार ने किया।
बीडीओ संजय कुमार ने कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि इस तरीके के प्रतियोगिता परीक्षा एवं खेल प्रतियोगिता का ग्रामीण स्तर तक आयोजन बहुत ही सराहनीय है उन्होंने न्यू टारगेट क्लब के मंच से कहा कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे एवं बच्चियों को अधिक से अधिक उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाने का कोशिश करें एवं कम उम्र में शादी करने से बचें,आप अभिभावक पर किसी भी तरह का सामाजिक दबाव आता है तो आप हमें सूचित करें उसके लिए हम ठोस कदम उठाने के लिए सदैव तत्पर हैं
वहीं न्यू टारगेट क्लब कटरा कला के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि अगर इसी तरीके का ग्रामीण सहयोग मिलता रहे तो इस तरीके का आयोजन हम प्रत्येक वर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन न्यू टारगेट क्लब कटरा कला के मंच संचालक सुनील कुमार सुमन ने किया।
मौके पर क्लब के सचिव आनंद गुप्ता कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता उप सचिव लखन गुप्ता हम सदस्य लीडर विक्की गुप्ता मनोज पासवान चंदन कुमार शर्मा धर्मेंद्र पाल रामकेशी गुप्ता खुर्शीद अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.