
बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह से फोन पर धमकी देते हुए 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले को बिहार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तत्परता दिखाते हुए यूपी से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी ने सिर्फ मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर रंगदारी की मांग की थी गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगारी से तंग आ गया था और उसने ऐसा करना मुनासिब समझा।
पूरा मामला यह है की बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी और धमकी दिए गए फोन का पीछा करते हुए यूपी से घटना के मुख्य आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर पटना ले आई है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 24 वर्षीय संजय यादव बेरोजगार युवक है। लगभग तीन महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर वापस आया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संजय यादव ने ही फोन पर अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर 30 लाख की रंगदारी की मांग की।
वही रंगदारी नहीं देने पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को 24 घंटे में अंजाम भुगतने का मैसेज किया था ।फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार संजय यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है।
बताते चले इससे पूर्व भी पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिल चुकी है हालांकि तब भी गिरफ्तार धमकीबाज का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई भी लेना देना नहीं था।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.