रविवार को ऑपरेशन जन जागरण के तहत सासाराम से भभुआ रोड तक, एवं भभुआ रोड स्टेशन पर महाकुंभ के मद्देनजर यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
रविवार को रेलवे प्रभारी निरीक्षक सासाराम संजीव कुमार के निर्देशन में सासाराम एवम आउटपोस्ट/भभुआ रोड के अधीनस्थ अधिकारी साथ स्टाफ तथा मानवाधिकार समस्या एवं समाधान संघ के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता के द्वारा सासाराम से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर 6 बजे से 10:30 बजे तक महाकुंभ के मद्देनजर यात्रियों,ग्रामीण लोगों एवं ऑटो चालको के मध्य जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान रखने वाली सावधानियों से जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान यात्रियों को बिना टिकट यात्रा नहीं करने, नशा खुरानी गिरोह से सावधान,किसी भी अनजान व्यक्ति से ट्रेन या प्लेटफार्म पर दोस्ती न करने, किसी भी व्यक्ति का दिया हुआ कोई भी सामान नहीं खाने, ट्रेन में प्लेटफार्म पर गेट के पायदान पर खड़े होकर यात्रा नहीं करने एवं रेल की पटरी पर चलते समय मोबाइल के द्वारा सेल्फी फोटो नहीं लेने , ट्रेन में यात्रा करते समय अपने मोबाइल, लैपटॉप को चार्ज में लगाकर नहीं सोने, महिला बोगी में पुरुषों का सफर न करने, बिना कारण के एसीपी नहीं करने तथा स्टेशन परिसर में फोर व्हीलर, टू व्हीलर एवं अन्य गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर ही लगाने, एवं ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना आदि के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने के लिए जागरूक किया गया।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




