
2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इसे शुरू करने का प्लान है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सिलेबस में छात्रों को इससे राहत दी जाएगी। यूजीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अब हर साल दाखिले की प्रक्रिया दो बार चलाई जाएगी। इससे उन छात्रों को लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश पहले दौर में एडमिशन नहीं ले पाते हैं।
UGC order about New Education Policy: अब ग्रेजुएश और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को साल में दो बार एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए यूजीसी की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। नई शिक्षा नीति 2025 के तहत छात्रों के लिए इस बदलाव को लाया जा रहा है। हायर एजुकेशन ले रहे छात्रों को साल में दो बार एडमिशन लेने का विकल्प मिल पाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत इसका फायदा मिलेगा। 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इसे शुरू करने का प्लान है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सिलेबस में छात्रों को इससे राहत दी जाएगी। यूजीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अब हर साल दाखिले की प्रक्रिया दो बार चलाई जाएगी। इससे उन छात्रों को लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश पहले दौर में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। इस नई व्यवस्था के तहत छात्रों को किसी भी कोर्स में दाखिले से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। पहले छात्रों को केवल एक बार एडमिशन का मौका मिलता था, लेकिन अब ये छात्र दूसरी बार भी आवेदन कर सकेंगे। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र और उन सभी छात्रों को फायदा मिलेगा, जो तकनीकी या व्यक्तिगत कारणों से पहली बार में आवेदन नहीं कर पाते।
साथ ही उन छात्रों को भी फायदा मिलेगा, जिनकी री-अपीयर होने के कारण वो दाखिले नहीं ले पाते। लेकिन परीक्षा देने के बाद विषय में अच्छे प्राप्त करने वाले छात्र अब दूसरी बार में दाखिला ले पाएंगे। जबकि उन्हें पहले पूरे वर्ष का इंतजार करना पड़ता था। यह विकल्प उन छात्रों के लिए है जो अपनी पढ़ाई को तेजी से पूरा करना चाहते हैं। गुड़गांव यूनिवर्सिटी के कुलपति दिनेश कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह छात्रों के हित में बनाई गई है। इसका मकसद छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करना और उनकी उच्च शिक्षा में बाधाओं को समाप्त करना है। ऐसे में इस सत्र में जहां यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एनईपी को लागू कर दिया गया है तो वहीं अब अन्य कई बदलाव भी आने वाले नए सेशन में होंगे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.