कैमुर में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई।
कैमूर समाहरणालय के सभा कक्ष में आज जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक आयोजित हुई जिसमें मनोज कुमार सांसद सासाराम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अध्यक्ष तथा सुधाकर सिंह सांसद बक्सर लोकसभा क्षेत्र मौजूद थे। दिशा की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष,सभी प्रमुख एवं विधायक के प्रतिनिधि सहित जिला पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त एवं जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में सबसे पहले 2 मिनट का मौन धारण करके देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।दिशा के बैठक के उद्देश्य तथा लक्ष्य पर जिला पदाधिकारी ने विस्तार से प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र पर जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाइयां जरूर उपलब्ध करावे तथा यथासंभव नर्सिंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करें। उन्होंने एंबुलेंस की अच्छी व्यवस्था करने तथा आवश्यकता अनुसार मांग होने पर तुरंत उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सदर अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने तथा रोस्टर का पालन करने का निर्देश भी दिया।
शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में एक प्रमुख द्वारा बताया गया कि प्रोजेक्ट शांति उच्च विद्यालय मोहनिया के बगल वाली जमीन का अतिक्रमण हो रहा है इससे विद्यालय के भवन का विस्तार संभव नहीं हो सकेगा l।जिला पदाधिकारी द्वारा तुरंत ही अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण हटाकर चारदिवारी करवाना सुनिश्चित करें।जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले सभी विद्यालयों में चापाकल की व्यवस्था है।
बक्सर सांसद द्वारा यह सलाह दिया गया कि जल जमाव वाले जगह के सटे बगल में चापाकल नहीं स्थापित करें, इससे जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है।उन्होंने सकरी गर्ल्स विद्यालय के छात्राओं की काफी अधिक संख्या तथा उसके अनुपात में भवन की न्यूनतम संख्या पर चिंता जाहिर की।जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया की लड़कियों की संख्या का आकलन कर नया भवन बनाने का प्रस्ताव शीघ्र विभाग को भेजें।
दिशा के अध्यक्ष द्वारा मध्यान भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा इसमें व्यापक अनियमिताओं को दूर करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन राशन वन कार्ड के तहत कहीं के भी लाभुक एवम् कार्ड धारी को कहीं से राशन दिया जा सकता है। सभासदों द्वारा कुछ बुजुर्ग के आधार सीडिंग में उत्पन्न समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन बुजुर्ग व्यक्तियों के अधिक उम्र होने की वजह से आधार सीडिंग में व्यावहारिक समस्या आ रही है उनसे प्रपत्र ख भरवा कर अग्रेत्तर करवाई करें।
आंगनबाड़ी की समीक्षा के क्रम में बक्सर सांसद द्वारा यह सलाह दिया गया कि आंगनबाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच किया जाए जिससे कि उनके शरीर के वृद्धि का आकलन किया जा सके।इससे पॉलिसी बनाने में भी सुविधा होगी।
बक्सर सांसद द्वारा इस मुद्दे को काफी प्रमुखता से रखा गया कि तालाब सौंदर्यकरण के नाम पर तालाब के किनारो को चारों तरफ से कंक्रीट से ढक दिया जाता है, जबकि वैज्ञानिक शोध के अनुसार जलीय जीव अक्सर किनारे पर ही निवास करते हैं।इससे जहां जल का इको सिस्टम प्रभावित हो रहा है,वहीं आगे चलकर तालाब के भी मरणासन्न स्थिति उत्पन्न हो सकती है।उन्होंने यह सलाह दिया कि तालाब के 50% से अधिक किनारे को कंक्रीट से नहीं ढाका जाए।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत सांसदगण द्वारा निर्देश दिया गया कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके।उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अच्छी व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने खेल मैदान बनाने के दृष्टिगत बताया कि खेल मैदान के विकास में खेल पदाधिकारी के तकनीकी ज्ञान का भी लाभ लिया जाए जिससे कि आने वाली पीढ़ी इसका सर्वोत्तम उपयोग कर सकें। साथ ही भारत सरकार के खेलो इंडिया नीति के तहत प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम बनाने की योजना पर भी अमल करने का निर्देश दिया।
आवास योजना के समीक्षा के क्रम में बक्सर सांसद द्वारा बताया गया कि उनके पास कुछ ऐसी शिकायत प्राप्त हुए हैं जिनमें पात्र लाभुक को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ तथा अपात्र लाभुकों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि रिंकू देवी नामक पात्र लाभुक का आवेदन कतिपय कारणों से रद्द कर दिया गया। उन्होंने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि एक जांच टीम गठित किया जाए जिसमें वे स्वयं भी रहकर मामले को देखना चाहेंगे।
बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




