
रामगढ़ – प्रसिद्ध चिकित्सक एवं कैमूर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन रामगढ़ प्रखंड के पूर्व सचिव व तेजस टुडे अखबार के सम्पादक डॉ. राकेश कुमार के पिता डॉ. मुंशी शर्मा का 82 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया।
डॉक्टर शर्मा सरल स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्ति थे।इनका समाज के सभी वर्गों से गहरा लगाव था।निधन की खबर मिलते ही मां काली स्थान गोडसरा आवास पर इनको जानने वाले शुभचिंतकों का तांता लग गया। सभी ने इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
मौके पर विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू नेता अशोक चौधरी, समाजसेवी बंदे तिवारी, रविंद्र नाथ ठाकुर, तैरैथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौरसिया पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, सत्येंद्र नारायण सिंह,मिथिलेश सिंह, डॉ.कपिलदेव शर्मा, जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मण सिंह, डॉ.नंद जी प्रसाद आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।वही कैमूर सहित बिहार के समस्त बड़े मीडिया जगत एवं राजनितीक क्षेत्रों के दिग्गजों ने भी उनके निधन पर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.