
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक देश एक चुनाव के लिए संसद में लाए गए ONOE बिल का विरोध किया। उन्होंने इसे आरएसएस का एजेंडा बताया है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने वन नेशन वन इलेक्शन यानी एक देश एक चुनाव के बिल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे को पूरे देश में लागू करना चाहती है। इलेक्शन कमीशन जब बिहार जैसे प्रदेश में एक साथ चुनाव नहीं करा सकता है, तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे कराएगा। लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन पेश हुआ, जिसे आरजेडी समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने विरोध किया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मधेपुरा में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को देश में अवल्ल लाना उनका लक्ष्य है। प्रदेश में बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है। वह अपनी बिहार यात्रा के चौथे चरण में कोसी और सीमांचल क्षेत्र का दौरा करके आरजेडी कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर आरजेडी ने फैसला लिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहन सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले पर उन्होंने राज्य की नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि माफिया को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.