
यूजीसी चेयरमैन ने कहा है कि साल 2035 तक देश के 50 फीसदी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।
यूजीसी ने साल 2035 तक देश के 50 फीसदी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने का लक्ष्य रखा है. यूजीसी के चेयरमैन डॉ. एम जगदीश कुमार ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वार्षिक परीक्षा की प्रणाली खत्म करके यूनिवर्सल सेमेस्टर प्रणाली लागू करने के भी प्रयास चल रहे हैं। एम जगदीश कुमार ने यह बात इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कही. सोमवार को यहां वह जोनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे. कार्यक्रम में उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनईपी के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू करना प्राथमिकता है. इसका लाभ यह होगा कि थोड़े-थोड़े समय में परीक्षा होने और रिजल्ट आने से देखा जा सकेगा कि बच्चों की शिक्षा का स्तर कैसा है। एम जगदीश कुमार ने कहा कि साल 2035 तक देश के 50 फीसदी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य है. अभी यह 21 फीसदी कॉलेजों में यह शिक्षा नीति लागू है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.