
प्रत्यक्षदर्शी यह बताते हैं की घटना के वक्त कुछ लोग अपने SUV में शराब पी रहे थे, पुलिस के अचानक पहुंचने पर हड़बड़ी में भागने की फिराक में गाड़ी पहले पीछे की और फिर पुलिस के जवान को गिराते हुए भागे।
बताते चलें की पटना में 24 नवंबर की रात रईसजादों ने शराब के नशे में पुलिस की टीम पर ही गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गए। बुधवार को घटना का CCTV सामने आया है। घटना में पटना के एसकेपुरी थाने के SI मुन्ना कुमार घायल हो गए।
पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है। वहीं पब्लिक शासन प्रशासन से यह सवाल पूछ रही है कि शराबबंदी के बावजूद सार्वजनिक जगह पर कैसे गाड़ी के अंदर बैठकर सोहदे शराब पी रहे थे और इसके बाद रोकने वाले पुलिस जवान पर ही गाड़ी चला दी ऐसे में आम आदमी का क्या होगा ?
उससे भी बड़ा यह सवाल यह की बिहार में शराब बंदी का क्या होगा?
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.