शिवहर में साइबर ठगी की राशि पीड़ित को मिली वापस, डीएसपी की तत्परता की मुक्त कंठ से लोग कर रहे प्रशंसा
बिहार के शिवहर जिले में साइबर ठगी का फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एसडीपीओ अनिल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से पीड़ित की ठगी गई 98718 रुपये की राशि वापस दिला दी है।
इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार के हवाले से बताया गया है कि तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के छपरा निवासी शिवशंकर पांडे के पुत्र राजा कुमार पांडे ने शिवहर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 24 सितंबर को मेरे नाम से एक क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था जो घर पर प्राप्त हुआ लेकिन उसी दिन साइबर फ्रॉड के द्वारा क्रेडिट कार्ड के एक्टिवेट करने के नाम पर हमे विश्वास में लेकर 98718 रूपए ठगी कर लिया.
पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके तहत कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से पीड़ित के खाते में 98718 रुपये वापस आ गए हैं.वहीं उक्त साइबर गिरोह को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस काम कर रही है।
एसडीपीओ अनिल कुमार ने आवाम को सावधान किया है कि फेक आईडी विभिन्न प्रकार की तरकीबें अपनाकर सोशल मीडिया के द्वारा साइबर ठगी का कारोबार चल रहा है पुलिस अपने स्तर से उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही आमजन को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




