
सोनार नरहरी सेना की दहाड़ पतरहीं बाजार जौनपुर में कार्यकर्ता/पदाधिकारी बैठक हुई संपन्न!
सोनार नरहरी सेना जौनपुर के जिला संरक्षक पतीराज सेठ, बेचन सेठ के नेतृत्व में पतरहीं बाजार में सोनार नरहरी सेना की एक औपचारिक बैठक हुई, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एवं सम्मानित स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए।
एवं सर्वसम्मति से सोनार नरहरी सेना के पतरहीं के अध्यक्ष के रूप में सुरेन्द्र सेठ,अमित सेठ उर्फ गोलू सेठ, उपाध्यक्ष प्रमोद सेठ, राजकुमार सेठ, सुचना मंत्री रमेश सेठ, संगठन मंत्री हिमांशु सोनी, महासचिव जितेन्द्र सेठ को संगठन की जिम्मेदारी दी गई जिसमें देश और प्रदेश में लगातार सोनार समाज की बहन बेटियों के साथ बलात्कार हत्या समाज के सर्राफा व्यापारियों के साथ हत्या छीनैती डकैती पुलिसिया उत्पीड़न शोषण के खिलाफ चर्चा की गई तथा आगे की रणनीति तय कर संगठन को और मजबूत एवं संगठन को चौतरफा विस्तार देने पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने संगठन को दल के रूप में विस्तार करना, समाज के आखिरी तबके के व्यक्ति के लिए शासन सत्ता से उसकी लड़ाई लड़ना, समाज के पिछड़े पिछाड़े शोषित वंचित को मुख्य धारा से जोड़ना विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार को रखा। सोनार नरहरी सेना की महिला मंच महानगर अध्यक्ष ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संचालक डॉ सुर्य प्रकाश सेठ ने संगठन को आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से बल प्रदान करने पर जोर दिया,वहीं भोला सेठ ने गरीब असहाय मजबूर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सचिव वाराणसी किशन सेठ, छेदी सेठ ,राजू सेठ, सुरेश सेठ, सत्यनारायण सेठ, विशाल सेठ, रमेश चंद्र सेठ, गणेश शंकर सेठ, प्रदीप सेठ ,जितेन्द्र कुमार सेठ , प्रमोद सेठ, मुन्ना लाल सेठ, कतवारू सेठ, राजेश सेठ, दिनेश सेठ, सत्यनारायण सेठ, अजित कुमार वर्मा,हीरु सेठ, घनश्याम सेठ, धीरज सेठ,विजय बहादुर सेठ, विजय कुमार सेठ, किशन सोनी, श्रेयांस सेठ,सत्यम सेठ, जयशंकर सेठ, रिशी कुमार सेठ, श्रवण कुमार सेठ, गुड्डू सेठ, चन्दन सेठ, मनोज सेठ, उमाशंकर सेठ,समेत कई अन्य सम्मानित स्वजातीय बंधु व साथीगण उपस्थित रहे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.