
रविवार को आर.के.एजुकेशन फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा भभुआ स्थित विमला पैलेस हॉल में “कौन बनेगा मेकअप आर्टिस्ट क्वीन” प्रतियोगिता कराया गया।
जहां जिले के सभी मेकअप आर्टिस्ट अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन किये जिसमें रुचि कुमारी ने कैमूर की रानी का खिताब हासिल किया। वहीं निर्णायिका (जज) शिल्पी श्रीवास्तव (Lakme ब्रांड, पटना )ने बताया कि तान्वी श्रीवास्तव, अनुराधा जाय. व डिंपल कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कीया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन बब्लू तिवारी उर्फ विकास तिवारी (सभापति भभुआ) के हाथों फीता काटकर किया गया। मौके पर मौजूद सुशील करौलिया (जिला युवा पदाधिकारी), हेमलता कुमारी (उद्योग महाप्रबंधक कैमूर), साक्षरता कुमारी (महिला थाना अध्यक्ष भभुआ कैमूर) ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया। प्रारंभ में फाउंडेशन के महिला सदस्यों द्वारा छठ पूजा अभिनय कर बिहार के लोकप्रिय पावन पर्व का अग्रिम शांति संदेश दिया गया! तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व संगीत के कलाकार भी हिस्सा लिए।
इस प्रोग्राम के लिए किरण श्रीवास्तव (खुशी मेकओवर), अनामिका मिश्रा,(beauty point), कन्हैया सिंह (निदेशक लक्ष्य पब्लिक स्कूल भभुआ) OSS placement मोहनियांँ के C.E.O. निखिलेश कुमार गोलू तिवारी (शारदा बेंक्वेट, भभुआ )आशीष जायसवाल (बचत बाजार )आदि ने स्पॉन्सर किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष Er. विकास कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मेकअप जैसी स्किल्स को बढ़ावा देना कार्यक्रम का उद्देश्य है ।
विशिष्ट अतिथि विकास सर (वेलकम इंग्लिश क्लासेस), अतिथि के रूप में राहुल राज (सम्राट युवा केंद्र सचिव), दिलीप चौबे (मुख्य संपादक वंदे भारत), अपूर्व प्रभास (माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट), राधे सिंह (यूथ केयर स्किल भभुआ) व मंटू विश्वकर्मा (NCIT computer) आदि को संस्थापक रामबाबू विश्वकर्मा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव चंद कुमार व नेहा यादव द्वारा किया गया। तनु कुमारी (TANNU MAKEOVER) एवं कोमल कुमार का विशेष सहयोग रहा। राजन कुमार, गौतम विश्वकर्मा( कोषाध्यक्ष ) उपसचिव (निखिलेश कुमार )आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.