
जहानाबाद एसडीओ विकास कुमार का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह सारण के वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिंह को जहानाबाद का नया एसडीओ बनाया गया है.
विकास कुमार को वरीय उप समाहर्ता, पटना बनाया गया है. उनके तबादले को बानावार भगदड़ की घटना के बाद जांच रिपोर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है.
12 अगस्त की रात बाणावर में सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। हादसे की जांच के लिए अपर समहर्ता, आपदा विनय कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी।
टीम ने 15 अगस्त को डीएम अंलकृता पांडे व एसपी अरविंद प्रताप सिंह को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर बाणावर थानेदार सहित 11 पुलिस कर्मियों और मखदुमपुर बीसीओ सतेंद्र कुमार पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.