
कानपुर टेस्ट का रोमांच बारिश ने बिगाड़ दिया है. बारिश के कारण दूसरे दिन का पूरा खेल धुल गया.
अब तिसरे दिन से उम्मिदें
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और भारी बारिश के चलते दूसरे दिन का पूरा खेल धुल गया.
बांग्लादेश अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 107 रन ही रही. खराब मौसम के चलते दूसरा टेस्ट 35 ओवर से आगे नहीं बढ़ पाया है. दोनों टीमें और फैंस इससे काफी निराश है.
इस मुकाबले के शुरुआती दोनों दिन बारिश से प्रभावित रहे. पहले दिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस से करीब घंटेभर की देरी हुई. जिसके बाद भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.
बांग्लादेश की पारी में 35 ओवर का खेल हुआ ही था कि दूसरे सेशन में बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर इसके बाद पहले दिन भी जल्दी स्टंप करने का फैसला लिया गया.
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.