
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं फिल्म अभिनेता पवन कल्याण ने आज से गुंटूर के श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा तपस्या प्रारंभ की है।
वह अगले 11 दिन तक व्रत रखेंगे और भगवान तिरुपति जी से क्षमा मांगेंगे, भगवान तिरुपति मंदिर में प्रसाद में उपयोग होने वाले घी में पशुओं की वसा और चर्बी होने के चलते उन्होंने पिछड़े सरकार की गलतियों की क्षमा प्राप्ति के लिए यह तपस्या करने का फैसला किया है।
अपने ट्विटर हैंडल पर उपमुख्यमंत्री एवं फिल्म अभिनेता पवन कल्याण ने कहा है कि हमारी संस्कृति आस्था विश्वास और श्रद्धा की धर्म धुरी भगवान श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में गलत प्रयासों के तहत अपवित्रता का संचार करने की कोशिश की गई है, जिससे वह पर्सनली काफी मर्माहत हैं, और अंदर से अत्यंत छला हुआ महसूस कर रहे हैं। भगवान वेंकटेश्वर से उनकी प्रार्थना है कि इस दुख के क्षण में समस्त देश के सनातनियों को अपनी कृपा से सबलता प्रदान करें ।
वह अभी इसी क्षण भगवान से क्षमा प्रार्थी हैं इसके लिए प्रायश्चित दीक्षा हेतु वह परम सिद्धी कर रहे हैं और 11 दिवसीय उपवास हेतु धर्म संकल्पित हो रहे हैं, 11 दिनों के पश्चात दीक्षा के बाद एक और दो अक्टूबर को वह तिरुपति जाकर प्रभु के साक्षात दर्शन करके क्षमा मांगेंगे विनती करेंगे दया मांगेंगे और तब भगवान के समक्ष उनकी प्रायश्चित दिक्षा की पूर्णहुती होगी।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.