
विश्वकर्मा पुजा के दिन वाराणसी में सोनारों पर शोषण के खिलाफ सोनार नरहरी सेना की आकस्मिक बैठक हुई।
सोनार समाज सर्राफा व्यापारियों के ऊपर लगातार शोषण उत्पीड़न लूट हत्या डकैती छीनैती बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में एक आकस्मिक बैठक राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अमित कुमार सर्राफ के आवाहन पर हरतीरथ वाराणसी में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने संगठन को और विस्तार और गति देने एवं सामाजिक राजनीतिक स्तर पर समाज को और आगे आने एवं समाज में जहां भी घटनाएं दुर्घटनाएं हो रही है संगठन के नेतृत्व में सेना का गठन कर मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजन पीड़ित परिवार को त्वरित मदद सहयोग करने एवं सेवा समर्पण सहयोग की भावना से समाज को आगे बढ़कर सेना को मजबूत करने पर जोर दिया गया
जिसमें प्रमुख रूप से राहुल सिंह स्वर्णकार संस्थापक (SNS) प्रेमचंद पिंटू सेठ मनीष सेठ ओम सोनी अर्चना सेठ संजय सेठ सुनील वर्मा विक्रम वर्मा योगेश सेठ डॉ शनि सेठ रमेश सेठ सूरज सोनी विनोद सेठ विवेक सोनी उपस्थित रहे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.