बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, हार के लिए खुद को जिम्मेदार माना।

बता दे कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि यदि मुझे डेढ़ सौ से कम सीट आई, तो राजनीति छोड़ दूंगा। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जो लोग ये सपना देख रहे हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा वो भ्रम में हैं. मैं यहीं रहूंगा, मेहनत करूंगा और दोबारा कोशिश करूंगा. प्रशांत किशोर ने कहा जिस दल को सिर्फ साढ़े 3 फीसदी वोट मिला है, वहां इतने लोग आए हैं, इससे पता चलता है कि हमने कुछ काम तो किया है।

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि प्रायश्चित के तौर पर 20 तारीख को मौन उपवास करूंगा. भितिहरवा आश्रम में उपवास करूंगा. हमसे गलती हुई होगी, हमसे गुनाह नहीं हुआ है।

हमने बिहार में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की है. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने पैसे देकर वोट नहीं खरीदा है. जिन्होने ऐसा किया है, उन्हें हिसाब देना होगा. आज धक्का लगा है, जो कमी है उसे पूरा करेंगे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




