*मतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध*
*बच्चों की सुरक्षा, सुचारू यातायात एवं मतगणना कार्य के निर्विघ्न संचालन को लेकर जिला प्रशासन का आदेश*
. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिले की सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवम्बर को शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एम एस कॉलेज एवं डायट केंद्र छतौनी में निर्धारित है।
मतगणना के दौरान संभावित भीड़भाड़ एवं शहर के मार्गों पर राजनीतिक दलों के वाहनों के दबाव को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) तथा कोचिंग संस्थान 14 नवम्बर 2025 को शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा, सुचारू यातायात एवं मतगणना कार्य के निर्विघ्न संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




