छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़: टॉप कमांडर समेत 6 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर (बस्तर रीजन). DRG-STF एवं अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में आज भारी मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में कुल छह माओवादी मारे गए, जिसमें एक हाई-प्रोफाइल कमांडर भी शामिल बताया जा रहा है. फायरिंग अभी भी पूरी तरह थमी नहीं है और इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

कैंडल इनपुट के बाद चला अभियान — बॉर्डर एरिया में गुप्त खुफिया सूचना मिलने पर DRG-STF की टीम ने राय लिया और कार्रवाई शुरू की. घात-तालिका में जब माओवादी ने फायरिंग की, सुरक्षा बलों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. फायरिंग जारी रहने की जानकारी सामने आई है, साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन फिलहाल अनवरत है.हथियार बरामदगी की रिपोर्ट मिली है — ऑटोमैटिक गन, मैग्जीन, शायद विस्फोटक सामग्री भी मिली हो सकती है. यह घटना संगठन के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है क्योंकि एक कमांडर का खात्मा हुआ है.
ग्राउंड पर लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म की नेटवर्किंग खतरनाक रूप ले सकती थी, लेकिन इस कार्रवाई से सुरक्षा बलों ने अलर्ट बढ़ाया है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




