कमर छूने से पहले पवन जी को सोचना था’: अंजलि ने कहा- मुझे पोर्न स्टार बता रहे

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के लाइव शो में गलत तरीके से कमर छूने को लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भले ही माफी मांग ली, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है।

इस मामले में उनकी पत्नी ज्योति सिंह की एंट्री हो गई है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने कहा है, ‘पवन जी को स्टेज पर इस तरह से लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था। वो कहते हैं कि हम कलाकार हैं, ये सब नॉर्मल है।’

‘उन्हें ये समझना चाहिए कि वहां जो भी हुआ वो उस लड़की के पिता, भाई ने भी देखा होगा। वो तो नहीं समझते कि कौन क्या है। उनके लिए तो वो उनकी बेटी और बहन ही है।’

इस विवाद के बीच भास्कर से बातचीत में अंजलि राघव ने कहा है, साल 2015 में रिलीज हुए उनके “सॉलिड बॉडी” गाने की क्लिप काटकर अब सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल की जा रही हैं। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक बताया जा रहा है और उनकी लगातार ट्रोलिंग हो रही है।

अंजलि ने कहा, इस ट्रोलिंग से वह मानसिक तौर पर टूट चुकी हैं और अब और सहन नहीं हो रहा। अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह दिल्ली में पुलिस को शिकायत देंगी।

हरियाणवी एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह सब पवन सिंह की प्रचार (पीआर) टीम कर रही है। किसी ने मुझे कहा था कि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और आपको बदनाम कर देगी। वही हो रहा है।’

सवाल: पवन सिंह ने माफी मांग ली, अब क्या आप भोजपुरी इंडस्ट्री में वापसी करेंगी?

अंजलिः नहीं, अब बिल्कुल नहीं। मैंने करीब 15 साल पहले भी भोजपुरी में कुछ काम किया था, लेकिन तब मैं एक तरह से बच्ची थी, इंडस्ट्री में नई थी। मुझे इंडस्ट्री अजीब लगी थी। तभी हरियाणवी इंडस्ट्री में स्विच कर लिया। अब इतने सालों बाद सोचा कि कुछ नया करते हैं, इसलिए एक बार पवन सिंह के साथ कोलैब किया, लेकिन जो हुआ, सबके सामने है। अब मन ही नहीं है वापसी का।

सवाल: इस घटना से हरियाणवी इंडस्ट्री में क्या प्रतिक्रिया मिली ?

अंजलिः सब नाराज हैं। उन्हें लगता है कि मैंने हरियाणा की इज्जत को ठेस पहुंचाई है। यह सुनकर मुझे खुद भी है और बुरा लग रहा है कि मेरे कारण मेरी इंडस्ट्री शर्मिंदा हो रही है।

सवाल: क्या पवन सिंह ने पर्सनली माफी मांगी?

अंजलि: उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली, लेकिन सीधे कॉल करके माफी नहीं मांगी। मेरे पास उनके डायरेक्टर का कॉल आया। उन्होंने कहा-आप बहुत ज्यादा एटीट्यूड में आ रही हो। माफी मांग लेंगे तो मामला खत्म हो जाएगा। मैंने वो स्टोरी शेयर की, लेकिन जब मैंने लिखा कि “उन्होंने गलती मानी”, तब मुझे फिर कॉल्स आने लगे कि “यह क्यों लिखा?” मुझसे कहा गया कि सिर्फ “थैंक यू” लिखो।

सवाल: तो क्या लगता है पवन ने माफी क्यों मांगी?

अंजलि: मुझे ऐसा लगता है कि अभी इलेक्शन आ रहे हैं।

इलेक्शन में भी पवन सिंह का कुछ है। शायद वह चुनाव लड़ने वाले हैं। शायद यह उन पर उल्टा ही पड़ गया है। मुझे नहीं मालूम कि यह उनका पब्लिक सिटी स्टंट था या कुछ और… क्योंकि मेरे साथ बैक स्टेज पर ऐसी कोई हरकत उन्होंने नहीं की थी, कोई बदतमीजी भी नहीं की थी। शूट करने के दौरान भी सब ठीक रहा। मतलब शूट करने के दौरान भी मुझे ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।

सवाल: अब सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

अंजलिः बहुत ट्रोलिंग हो रही है। पुराने गानों की क्लिप काट-काटकर पोर्न स्टार कह रहे हैं। 2015 का एक सॉन्ग “सॉलिड बॉडी” और एक “इश्क” सॉन्ग किया था, जो वाटर पूल के अंदर था, जिनके स्क्रीनशॉट से मुझे बदनाम किया जा रहा है। गंदी गालियां दी जा रही हैं। बार-बार मेरा फ्रेंड सर्कल, परिवार और अन्य लोग, मुझे वह पोस्ट निकाल कर भेज रहे हैं। मुझे बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है, मेरे परिवार को भी बहुत अजीब लग रहा है, ये सब जो लिखा जा रहा है।

सवाल: क्या यह सब पवन कुमार की PR टीम कर रही है?

अंजलिः बिल्कुल। किसी ने मुझे लिखा – “आपने सही कहा था, उनकी PR टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है, अब देखिएगा क्या होता है”। और वाकई दो दिन बाद ही हर जगह मेरी बदनामी शुरू हो गई। मुझे कई फेक आईडी से धमकी भी मिल रही हैं।

सवाल: तो क्या आप पुलिस में FIR करवाएंगी?

अंजलि: हां, ट्रोलिंग करने वालों के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाऊंगी। मेरे पास सारे स्क्रीनशॉट और सबूत हैं। यह सिर्फ मेरी नहीं, हर लड़की की लड़ाई है। अभी तो मैं सिर्फ देख रही हूं कि ये लोग किस हद तक जाएंगे। हां, मैं पवन के खिलाफ भी शिकायत जरूर करती, लेकिन अगर वह सॉरी नहीं बोलते तो। उन्होंने सॉरी बोल दिया है। अगर मैं मामला भी दर्ज करवाती तो अंतिम स्टेप पर जाकर भी पवन कुमार से सॉरी ही बुलवाया जाता।

सवाल: क्या पब्लिसिटी के लिए ऐसा करने का आरोप भी झेलना पड़ा?

अंजलि: हां, कई लोग कह रहे हैं कि ये सब मैंने पब्लिसिटी के लिए किया। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं मैंने कहां वीडियो वायरल किया? वो तो उन्हीं की टीम ने किया। मैं तो सुबह उठी और देखा ये सब वायरल हो चुका है।

सवाल: लाइव शो में तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?

अंजलिः मुझे उस वक्त लगा कि मेरी ब्लाउज का कोई टैग कमर पर लगा है। मैं समझ नहीं पाई कि उन्होंने जानबूझकर किया या नहीं। साथ ही वहां पूरा माहौल उनका था – मीडिया, पुलिस, स्टाफ… सब। मुझे डर था कि कोई अनहोनी न हो जाए। लखनऊ और कानपुर ऐसी जगह है, जहां पर मिनट में गोलियां चल जाती हैं। मुझे डर था कि अगर उस वक्त मेरे साथ बेशक कुछ ना होता, लेकिन मेरे साथ जो लोग थे, उनको कहीं कुछ कर दिया जाता तो। उस वक्त मुझे यह सही नहीं लगा था कि ऐसे पंगे लिए जाएं। इसलिए मैं शांत रही और दिल्ली आकर सोच-समझकर बात रखी।

Loading


Discover more from जन विचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Posts

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

1 Retirement Age New Rule: हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लेते हुए शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र को एक वर्ष बढ़ा दिया है। इस फैसले…

Loading

Read more

Continue reading
बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

1 बिहार की राजनीति में वंशवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है। राज्य के 27% सांसद और विधायक राजनीतिक परिवारों से हैं जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। एडीआर…

Loading

Read more

Continue reading

Leave a Reply

You Missed

बिहार चुनाव में अब शंकराचार्य की एंट्री,लड़ाएंगे सभी सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

बिहार चुनाव में अब शंकराचार्य की एंट्री,लड़ाएंगे सभी सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

INDIA के कितने दलों के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग? इन नामों की चर्चाएं, विपक्ष खोज रहा जवाब

INDIA के कितने दलों के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग? इन नामों की चर्चाएं, विपक्ष खोज रहा जवाब

Discover more from जन विचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading