
मतदाता सूची से तेजस्वी यादव का नाम डिलीट होने के मामले में विभाग ने नेता प्रतिपक्ष को नोटिस भेजा है. विभाग ने तेजस्वी यादव के दो एपिक नंबर को लेकर नोटिस जारी किया.
नोटिस में तेजस्वी यादव को एपिक कार्ड की मूल कॉपी उपलब्ध करने को कहा गया है.
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर के पत्रांक 226 दिनांक 3 अगस्त को जारी पत्र के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से एपिक नंबर की मूल प्रति मांगी गई है.
पत्र में लिखा गया है कि एपिक कार्ड की मूल कॉपी तत्काल उपलब्ध करवाई जाए, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके.अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि ‘दिनांक 2 अगस्त को आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने अपना नाम प्रारूप मतदाता सूची में अंकित नहीं होने की बात कही थी.
जांचोंपरांत यह पाया गया कि उनका नाम मतदाता केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है!
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.