कैमुर के भगवानपुर में R. K Educational foundation Trust के द्वारा प्रखंड के ग्राम -हेनौता में पहला नि:शुल्क संध्या पाठशाला जिसका उद्धघाटन कैमूर के ज़िला युवा पदाधिकारी (DYO) सुशील करोलिया ने किया रविवार को भगवानपुर प्रखंड के ग्राम हेनौता में V. S STUDY POINT के संदर्भ में आर के एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से नि: संध्या पाठशाला खोला गया, जिसमे गरीब, असहाय तथा अनाथ बच्चों को फ्री शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी।
और जो पढ़ाई में कॉपी, किताब, कलम, झोला आदि सामग्री उपलबध कराया जाएगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला युवा पदाधिकारी (DYO) सुशील करोलिया ने फीता काटकर उद्धघाटन किया और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मंत्र दिया, तथा बच्चों को प्राइज देकर सम्मानित किया।
वही इस कार्यक्रम में आर के एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रामबाबू विश्वकर्मा ने कहा की हमारे संस्था के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ रोजगार भी दिया जाता हैं ताकि वो आत्मनिर्भर बन अपना पढ़ाई तथा परिवार का खर्च स्वयं उठा सके। वही ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर विकाश विश्वकर्मा के कहा की ज़ब तक जियेंगे तब तक क्षेत्र के कोई भी बच्चें और बच्चियां पढ़ाई से वंचित नहीं रहने देंगे। उनलोगो पढ़ाने का खर्च हम उठायेंगे।
इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में उपाध्यक्ष शिव चंद कुमार,कोषाध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा और उपसचिव निखिलेश कुमार संस्थापक (OSS JOB PLACMENT PVT LTD मोहनियाँ ) शोभनाथ विश्वकर्मा, V. S STUDY POINT के संचालक विकाश कुमार सिंह तथा इनके पिता सहित कई ग्रामिण उपस्थित रहे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




