
डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई है। इससे पहले नीरज सेना में सुबेदार मेजर के पद पर थे।
गोल्डन ब्यॉय नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई है। भारत सरकार के गैजेट के अनुसार, नीरज की नई रैंक 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। नीरज इससे पहले सेना में सुबेदार मेजर के पद पर थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किए जा चुके हैं।
जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड पर कब्जा कर इतिहास रचा था। वह पिछले साल पेरिस ओलंपिक में सिल्वर के साथ लौटे थे। नीरज ओलंपिक में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाले एलीट एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हैं।
* 16 मई को एक्शन में नजर आएंगे नीरज
नीरज चोपड़ा 16 मई को दोहा डायमेंट लीग में उतरने वाले हैं। नीरज यहां 2023 में खिताब विजेता और 2024 में दूसरे स्थान पर रह चुके हैं। दोहा डायमंड लीग के बाद उन्हें 24 मई को ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह इवेंट अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। इस जैवलिन थ्रो इवेंट को नीरज चोपड़ा के अलावा JSW ग्रुप और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स के सहयोग से 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाना था।नीरज अब 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चोरजोव में नीरज को दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पोलैंड के नेशनल रिकॉर्ड धारक मार्सिन क्रुकोवस्की के अलावा साइप्रियन मर्जिग्लोड और डेविड वेगनर जैसे स्थानीय खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना होगा।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.