
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार की शूटर्स जोड़ी ने आज ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम यूथ कैटेगरी में दिव्या श्री और रुद्र प्रताप सिंह की जोड़ी ने 16-14 के बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हराया। पहले चार राउंड तक बिहार ने बढ़त बना ली थी।
वहीं, बिहार ने आज दो गोल्ड मेडल भी जीता है। बिहार की रग्बी टीम ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के दौरान ओडिशा को हराकर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। बिहार की ओर से दिव्या श्री का प्रदर्शन शुरू से ही बेहद स्थिर और प्रभावशाली रहा। पहले राउंड में उन्होंने 20.8 और फिर 20.3 और 20.5 का स्कोर दर्ज किया। उनकी निरंतरता ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। रुद्र प्रताप ने चौथे राउंड से लय पकड़ी और 5वें से 15वें राउंड तक टीम को मजबूती से बनाए रखा।
बिहार की लड़कियों ने ओडिशा की टीम को 22-0 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की जबकि लड़कों ने रोमांचक मुकाबले में 14-12 से जीत हासिल की। अब बिहार के पास तीन स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक हैं और वह अंक तालिका में 13वें स्थान पर है।
* अंतिम राउंड में रचा गया इतिहास
एक समय स्कोर 13-13 पर बराबरी पर था लेकिन 14वें राउंड में बिहार ने बढ़त बना ली। यूपी टीम ने 14वें राउंड में 20.9 का स्कोर किया जबकि बिहार टीम का स्कोर 21.0 रहा। इस प्रकार बिहार टीम को 2 अंक मिले और स्कोर 15-13 हो गया। 15वें और आखिरी राउंड में यूपी को बराबरी के लिए 2 अंकों की जरूरत थी, लेकिन दोनों टीमों ने 20.6-20.6 का बराबर स्कोर किया। इस वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक प्राप्त हुआ। इस प्रकार बिहार टीम ने 16-14 से ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जीत लिया।
* दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने एक ही दिन में जीता तीन पदक
वहीं, झारखंड के चतरा जिले की सबीना ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। दिहाड़ी मजदूर की बेटी सबीना ने लड़कियों की कीरिन और टीम स्प्रिंट में दो स्वर्ण पदक, तथा 200 मीटर स्प्रिंट में कांस्य पदक हासिल किया। सबीना ने कहा कि यह मेरा पहला खेलो इंडिया यूथ गेम्स था और मैं अपनी परफॉर्मेंस और तीनों पदकों से बहुत खुश हूं। इनमें से व्यक्तिगत कीरिन मेरा सर्वश्रेष्ठ था।
* आज मुख्यमंत्री ने बेगूसराय स्थित खेल परिसर का किया मुआयना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय जिले के यमुना भगत स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के खेल परिसर का मुआयना करने पहुंचे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। इस बीच उन्होंने आंध्र प्रदेश और हरियाणा की महिला खिलाड़ियों के बीच हुए फुटबॉल मैच का अवलोकन भी किया।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.