NEET UG 2025-गड़बड़ी के आरोप में ओडिशा से 4 गिरफ्तारः बिहार-झारखंड के मास्टरमाइंड; सॉल्वर बिठाने की थी तैयारी; 20-30 लाख में हुई डील

रविवार 4 मई को हुई NEET-UG 2025 की परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश थी। इसे लेकर ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर से एक इंटरस्टेट गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। इन पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET के अभ्यर्थियों से पैसे लेने का आरोप है।

पकड़े गए 4 लोगों में एक बिहार का अरविंद कुमार है। वहीं झारखंड के प्रियदर्शी कुमार और ओडिशा के सुनील सामंत्रे और रुद्र नारायण बेहरा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कैंडिडेट्स से 20 से 30 लाख में डील हुई थी।

पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया- ‘ओडिशा के दो लोगों समेत चार को भुवनेश्वर की स्पेशल क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गैंग के सदस्य छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का वादा करके उनसे पैसे लेते थे। गैंग की प्लानिंग सॉल्वर को परीक्षा में बिठाने की थी।’

* फर्जी कैंडिडेट असली की जगह देते परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा पुलिस को शक है कि गैंग के मेंबर पहले स्थानीय एजेंट से NEET उम्मीदवारों की जानकारी जुटाते हैं, जिसमें उनके आधार कार्ड भी शामिल हैं।

वे लोग रजिस्ट्रेशन में मदद करते, फिर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उसे बिहार के गैंग को ट्रांसफर किया जाता।

इसके बाद फर्जी कैंडिडेट इन एडमिट कार्ड का इस्तेमाल असली छात्रों की जगह परीक्षा में बैठने के लिए किया जाता।

पुलिस आयुक्त सिंह ने बताया कि इनके पास से 90 लाख रुपए से ज्यादा के चेक, कुछ ब्लैंक चेक, 182 उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं।

* बिहार-झारखंड के आरोपी मास्टरमाइंड

पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया- ‘रैकेट के भुवनेश्वर में एक्टिव होने के बारे में हमें खुफिया विभाग से खबर मिली थी। इस रैकेट का मास्टरमाइंड झारखंड का प्रियदर्शी कुमार और बिहार का अरविंद कुमार है।’ झारखंड का आरोपी हजारीबाग का रहनेवाला है।

‘ओडिशा के सुनील और रुद्र दोनों की मदद कर रहे थे। भुवनेश्वर के एक ऐडमिशन काउंसलिंग एजेंसी से सुनील और रूद्र ने छात्रों की जानकारी जुटाई थी।’ ‘नकली परीक्षार्थी को बैठने में यहां की कुछ संस्थाओं की भूमिका संदेहास्पद है। ऐसे में इस तरह के संस्थाओं के बारे में पता लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

* ओडिशा पुलिस ने कॉन्टैक्ट नहीं किया, वेरिफाई करवाएंगे-ADG

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई के ADG नैय्यर हसनैन खान से सोमवार को भास्कर ने बात की। उन्हों ने बताया कि ‘ओडिशा में हुई कार्रवाई को लेकर वहां की पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई संपर्क नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां हुई गिरफ्तारी में एक बिहार का रिपोर्ट्स के अनुसार वहां हुई गिरफ्तारी में एक बिहार का शख्स शामिल है तो हमारी टीम इसे वेरिफाई करेगी।’

एग्जाम को लेकर बिहार में कार्रवाई के सवाल पर कहा कि, ‘आंसर की के नाम पर छात्रों से रुपयों की ठगी किए जाने की शिकायत एक-दो जिलों से आई थी। इसमें अररिया जिले में साइबर डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है। ‘

* राजस्थान में क्वेश्चन पेपर देने के नाम पर ठगी, 3 गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने जयपुर से तीन लोगों को पकड़ा है। इनकी पहचान बलवान (27), मुकेश मीना (40) और हरदास (38) के रूप में हुई है। इन पर NEET 2025 के प्रश्नपत्र के बदले में एक NEET उम्मीदवार से 40 लाख रुपए ठगने का आरोप है।

तीनों संदिग्धों ने कैंडिडेट और उसके परिवार को हरियाणा के गुरुग्राम ले जाने के बाद पैसे की मांग की। परिवार ने जब प्रश्नपत्र दिखाने को कहा तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। एग्जाम से पहले पटना पुलिस ने 3 माफियाओं को उठाया

इधर परीक्षा से पहले शनिवार की रात से ही पटना पुलिस की विशेष टीम ने माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा माफिया मिथिलेश के ठिकानों पर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने इस दौरान तीन परीक्षा माफियाओं को उठाया है। तीनों से पूछताछ करने के साथ ही उनके मोबाइल की सीडीआर खंगालने में जुटी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बाबत कुछ बताने से मना कर रहे हैं।

* 4 मई को हुई परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 मई, 2025 को NEET UG 2025 परीक्षा आयोजित की। पूरे देश के मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और आयुष कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए 22 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

Loading


Discover more from जन विचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Posts

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

1 Retirement Age New Rule: हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लेते हुए शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र को एक वर्ष बढ़ा दिया है। इस फैसले…

Loading

Read more

Continue reading
बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

1 बिहार की राजनीति में वंशवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है। राज्य के 27% सांसद और विधायक राजनीतिक परिवारों से हैं जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। एडीआर…

Loading

Read more

Continue reading

Leave a Reply

You Missed

बिहार चुनाव में अब शंकराचार्य की एंट्री,लड़ाएंगे सभी सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

बिहार चुनाव में अब शंकराचार्य की एंट्री,लड़ाएंगे सभी सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया नियम Retirement Age New Rule

बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

बिहार के 27% सांसद-विधायक राजनीतिक परिवारों से, जानें सबसे ज्यादा किस पार्टी में है वंशवाद?

INDIA के कितने दलों के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग? इन नामों की चर्चाएं, विपक्ष खोज रहा जवाब

INDIA के कितने दलों के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग? इन नामों की चर्चाएं, विपक्ष खोज रहा जवाब

Discover more from जन विचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading