
बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स होने जा रहा है. इस साल के खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी बिहार कि तरफ से किया जा रहा है. 4 मई से 15 मई तक इन 12 दिनों में कूल 5 जिलों में इसका आयोजन होगा. इस भब्य खेल आयोजन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. गेम के सफल आयोजन के लिए कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम तैयार है. नेशनल गेम के तर्ज पर पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी की गई है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के 5 जिलों में किया जा रहा है. राजधानी पटना के अलावा नालंदा के राजगीर, भागलपुर, गया और बेगूसराय में कई खेलों का आयोजन किया जाएगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरण ने बताया कि बिहार के पांच जिलों के अलावे दिल्ली में भी कुछ खेलों का आयोजन होगा. डीजी रविंद्रन ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह पटना के कार्यक्रम से भी जुड़ेंगे. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, बिहार के खेल मंत्री उद्घाटन सत्र में रहेंगे. साथ हीं डीजी रविंद्रन ने इस आयोजन को लेकर कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पहली बार इसका आयोजन करवा रहा है. इसको देखते हुए यह एक बड़ी चुनौती है. नेशनल गेम्स के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा इवेंट होता है. बिहार को इसकी मेजबानी का मौका मिला है, यह बिहार के लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहें हैं. डीजी रविंद्रन ने बताया कि देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश से 8500 खिलाड़ी और 1500 टेक्निकल स्टाफ, रेफरी, कोच आ रहे हैं. कुल मिलाकर 10000 खिलाड़ी और उनके सपोर्टिंग स्टाफ बिहार पहुंचेंगे. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस पूरे आयोजन में खिलाड़ियों को किसी तरीके से दिक्कत ना हो इसके लिए कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम बनाया गया है. खिलाड़ियों को ट्रांसपोर्टेशन खाने-पीने और ठहरने में किसी तरीके से दिक्कत ना हो इसके लिए यह बनाया गया है. इस कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से बिहार के पांचो जिलों में जहां पर खेल का आयोजन होगा वहां की मॉनिटरिंग की जाएगी.अब जानिए किन शहरों में कौन- कौन से खेल खेले जाएंगे.
* राजगीर ——- जिमनास्टिक, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, रग्बी, टेबल टेनिस, स्क्वैश, खो खो, हॉकी, कबड्डी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी और फुटबॉल
* पटना———- एथलेटिक्स, सेपक टाकरा, रोड साइकलिंग, जूडो, वुशु और ताइक्वांडो
* गया— तीरंदाजी और योग
* भागलपुर—— बैडमिंटन और तीरंदाजी
* बेगूसराय—- फुटबॉल
* दिल्ली—— जिमनास्टिक, ट्रैक साइकलिंग एवं शूटिंग
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.