
गोपालगंज में आज दोपहर स्कूटी के डिग्गी में रखे पटाखे आचनक ब्लास्ट कर गई, धमाके के बाद स्कूटी पर सवार चाचा और उसके 3 साल की भतीजी की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में दो झोपड़ियां भी जलकर राख हो गईं।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान मीरगंज निवासी मिथुन सोनार (32) और उनकी 3 साल की भतीजी आरोही कुमारी के रूप में हुई है।
मिथुन अपनी भतीजी आरोही के साथ किसी की शादी में पटाखा डिलीवरी करने मीरगंज से थावे जा रहें थे , इसी दौरान वृंदावन गांव के पास एक गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई उसके बाद आचनक पटाखे ब्लास्ट करने लगे, जिससे उनकी स्कूटी में आग गई और दोनों आग की लपटों में झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिथुन पटाखे की सप्लाई करता था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पटाखे की चिंगारी से वहां मौजूद घर के आगे का हिस्सा में आग लग गई, जिससे दो घर आग की चपेट में आ गए। आग में घर में रखे सामान और 3 लाख रुपए कैश जल गए। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की है।
पटाखे से निकली चिंगारी दो घरों तक पहुंची
पटाखे से निकली चिंगारी ने दो घरों को भी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, चिंगारी से बादशाह महतो के घर में आग लग गई। उस समय बादशाह महतो परिवार के साथ खाना खा रहे थे। आग लगने के बाद परिवार वाले भागकर बाहर निकले।
इस घटना में घर का सामान और तीन लाख रुपए कैश जल गए। आग इतनी भीषण थी कि तेज हवा की वजह से आग बादशाह महतो के पड़ोसी चंदेश्वर महतो के घर तक पहुंच गई।
जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
मुआवजे का दिया आश्वासन
वहीं गोपालगंज अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मुआवजे का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.