कल 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा होने जा रहा है, प्रधानमंत्री के इस दौरे को सहरसा जिले के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा से बिहार राज्य के लिए कई बड़े एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे| जिसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक(मुंबई) तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रमुख होगा| इसके अलावे प्रधानमंत्री मोदी सुपौल से पिपरा तक बिछी नई रेललाइन पर भी सहरसा से पिपरा तक की पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे| साथ हीं पीएम मोदी कल अलॉली से सहरसा तक कि मेमो ट्रेन को भी हरि झंडी दिखा परिचालन शुरू कराएंगे| इसके अलावा पीएम मोदी बिहार एवं देश के अलग-अलग स्टेशनों से भी कई ट्रेनों की सौगात देंगे. सहरसा के लिए खास यह है कि 2006 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी देश की पहली गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत यहीं सहरसा जंक्शन से की थी,जो बाद में भारत की सबसे लोकप्रिय और सबसे सस्ती ट्रेन के रूप में पहचान बनायी|
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले की दोनों ट्रेनों से है अधिक एडवांस- इन सबमें अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है,क्योंकि यह भारत की तीसरी अमृत भारत ट्रेन होगी| पहले की दो ट्रेन जो दरभंगा से आनंद विहार(दिल्ली) और मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच चल रही है, यह अमृत भारत ट्रेन उन दोनों से बिल्कुल अलग है| हालांकि यह पूरी तरह नॉन एसी ट्रेन है,लेकिन सुविधाओं के मामले में किसी एसी या सुपरफास्ट ट्रेन से कम नहीं होगा| इसमें कुल 22 कोच हैं| जिसमें आठ स्लीपर, 11 जेनरल कोच, एक पेंट्रीकार और दो एसएलआर कोच हैं| पहले की दोनों अमृत भारत ट्रेन से यह अधिक एडवांस ओर आधुनिक डिज़ाइन कि गई ट्रेन है,उच्च गति और न्यूनतम किराया से यह ट्रेन रेलयात्रा का नया अनुभव करायेगा| रेलवे के अनुसार कोचों को ऐसा बनाया गया है कि अंदर बैठे यात्रियों को झटके का एहसास भी नहीं होगा| कोच के अंदर लाइटिंग कि भी बेहतर व्यवस्था की गई है| गार्ड रूम व ब्रेक भान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे किसी भी तरह कि दिकतों का समाधान किया जाएगा |कोच में यात्रियों को नाश्ता करने के लिए फोल्डिंग टेबुल लगे है| इसके अलावा स्वच्छता को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्वॉलेट बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह कि परेसानीओं का सामना नहीं करना पड़े |
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




