
देश एवं प्रदेश में लगातार सोनार समाज एवं सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट हत्या डकैती छीनैती बलात्कार की घटनाओं से आक्रोशित होकर सोनार समाज एवं सोनार नरहरी सेना के हजारों की संख्या में व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बबलु वर्मा के आह्वाहन पर कैमुर और रोहतास सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अपने दुकानों पर काली पट्टी बांधकर सोनार समाज एवं सर्राफा व्यापारियों के लिए संघर्ष करने का संकल्प भी लिया एवं सोनार नरहरी सेना के विचारों से प्रभावित होकर आगे की आंदोलन के लिए रणनीति भी बनाया,एवं सोनार समाज को सुरक्षा मिले इस पर प्राथमिकता से सभी लोगों ने एकमत होकर समर्थन भी दिया।
सोनार समाज में लगातार आए दिन लूट, हत्या, छीनैती,डकैती, बलात्कार की घटनाओं के विरोध में सोनार नरहरी सेना सोनार समाज ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिन घटनाओं पर सुंदर नरहरि सी सरकार के ससुराल से नाराज है अगर उन घटनाओं पर प्रकाश डालें तो
बिहार के स्वर्णकार समाज की बेटी रानी सोनी उम्र 15 वर्ष ओबरा थाना जिला औरंगाबाद निवासी की बलात्कार कर हत्या कर दी गई
-जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना अंतर्गत प्रतापगंज बाजार निवासी अनुराग सोनी की हत्या कर दी गई
– सासाराम बिहार निवासी सूरज सोनी की लूट कर हत्या कर दी गई
– भीलवाड़ा राजस्थान निवासी जय सोनी के दुकान को लूट कर हत्या कर दी गई
– सुल्तानपुर में भरत सोनी के यहां करोड़ों की डकैती हुई
– रायबरेली में सोनार समाज के व्यक्ति को गोली मारकर आतंकित कर 10 लाख की लूट हुई
– बनारस में मनोज सेठ जी के ऊपर जानलेवा हमला व हत्या का प्रयास किया गया
– बनारस में अर्चना सेठ को भाजपा की पार्षद द्वारा मारपीट करने गाली देने, लगातार संघर्ष करने के बाद भी अर्चना सेठ को अभी तक न्याय नहीं मिल पाने से व्याप्त रोष।
ऐसी लगातार प्रदेश और देश में घटनाओं के विरोध में सोनार समाज ने अपने दुकानों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीया। एवं यह बताया की समाज के न्याय के लिए सोनार नरहरी सेना के कंधे को मजबूत करेगा ताकि सोनार नरहरी सेना ऐसी घटनाओं के लिए आम स्वर्णकारों की आवाज को उठाने एवं संघर्ष करने का कार्य करती रहे,और स्वर्णकार समाज के दबे कुचले तबके को न्याय दिलाने का कार्य करती रहे।
वही विरोध प्रदर्शन में अमित सर्राफ, राहुल सिंह,स्वर्णकार दिलीप सेठ,शनि सेठ,पातीराज सेठ,सुरेंद्र सेठ,भोला सेठ,रामसागर सेठ,सुनील वर्मा,सोनी सेठ,अर्चना सेठ,अनिल सेठ,सुरज सेठ,बेचन सेठ,सत्यनारायण सेठ, नंदलाल वर्मा,किरन सेठ,गुंजा सोनी, प्रियल सोनी,निधी वर्मा आदि हजारों की संख्या में सोनार समाज के महिला पुरूष मौजुद रहे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.